अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश से आकार ले रहे ऐतिहासिक राममंदिर (Historic Ram Mandir) की अलग-अलग तस्वीरें समय-समय पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Ramjanmabhoomi Teerth Kshetra) के महासचिव (General Secretary) चंपत राय (champat rai) सोशल मीडिया (social media) पर साझा कर श्रद्धालुओं की उत्सुकता बढ़ाते रहते हैं और सूचनाओं को भी अपडेट करते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर राम मंदिर के भविष्य की खूबसूरत तस्वीरों को साझा किया है जिसमें आठ एकड़ में निर्मित रामलला के मंदिर को दर्शाया गया है।
उत्तर भारत की नागर शैली में निर्माणाधीन इस मंदिर के परकोटे का निर्माण आठ एकड़ में किया जा रहा है। इसके ठीक मध्य में रामलला विराजमान हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र बताते हैं कि मंदिर परिसर और परकोटे के बीच बराबर-बराबर 27-27 मीटर की जगह छोड़ी गयी है। परिसर में हराभरा लान विकसित है जिसमें एक साथ 50 हजार श्रद्धालुगण एकत्र होकर दर्शन कर सकते हैं।
राम मंदिर के तीन तल होंगे। भूतल में रामलला विराजित होंगे व प्रथम तल पर राम दरबार का दृश्य होगा जबकि तीसरे तल पर आम दर्शनार्थियों का प्रवेश सुरक्षा के लिहाज से निषिद्ध होगा।
-राम मंदिर का शिखर 161 फिट ऊंचा
– मंदिर में गर्भगृह के अलावा अलग-अलग भाग क्रमशः गुण मंडप, रंगमंडप नृत्यमंडप व सिंहद्वार
– मंदिर की लंबाई 365 फिट व चौड़ाई 280 फिट
– मंदिर में 380 स्तम्भ लगेंगे जिस पर 16-16 मूर्तियां उत्कीर्ण होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved