• img-fluid

    भोपाल में साढ़े तीन एकड़ में बनेगा भव्य महाराणा प्रताप लोक

  • September 26, 2023

    – वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप की प्रतिमा राजधानी के हृदय स्थल में होगी स्थापित

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रदेश राजपूत समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों (Senior officials of Rajput community) से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल के हृदय स्थल (heart of Bhopal) स्मार्ट सिटी क्षेत्र (Smart City area) में 28 सितंबर को वीर पराक्रमी महाराणा प्रताप (Brave and mighty Maharana Pratap) के स्मारक के रूप में विकसित किए जा रहे भव्य महाराणा प्रताप लोक के लिए शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न होगा। यह स्मारक साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित होगा।


    मुख्यमंत्री चौहान ने इसके भूमि-पूजन कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने राजपूत समाज के पदाधिकारियों से शिलान्यास कार्यक्रम पर चर्चा की।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि तात्या टोपे नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी के प्लाट क्रमांक 44 में शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक समाज बंधुओं और नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह भव्य और दिव्य महाराणा प्रताप लोक के रूप में पहचान बनाएगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए वीरता का प्रेरक और प्रतीक भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप ने धर्म और समाज की रक्षा के लिए जो योगदान दिया, उसकी जानकारी युवाओं तक पहुँचेगी।

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इस महाराणा प्रताप लोक के लिए की गई पहल को प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर मंत्रीगण भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, उषा ठाकुर, अरविंद सिंह भदौरिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, ओ.पी.एस. भदौरिया, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, राज्य स्तरीय दीनदयाल समिति के अध्यक्ष रामपाल सिंह और राजपूत समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

    Share:

    मंगलवार का राशिफल

    Tue Sep 26 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.01, सूर्यास्त 06.08, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी, मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved