- पुलिया पर आवागमन में रहेगी परेशानी
अशोकनगर। जिले में पहली बार पं.प्रदीप मिश्रा की तर्पण शिवमहापुराण की कथा होने जा रही है। अनुमान है कि इसमें करीब पांच लाख श्रद्धालु कथा सुनने आएंगे। रविवार को कथा से पहले शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जबकि सोमवार से पं.मिश्रा शिवमहापुराण की कथा का वाचन करेंगे। हालांकि अभी भी कथास्थल तक पहुंचने के लिए नवीन गल्ला मंडी से ठीक पहले पुलिया पर व्यवस्था ठीक नहीं है। इस कारण आवागमन में परेशानी हो सकती है। कथास्थल पर भव्य पांडाल तैयार हो चुका है। पांडाल वाटर प्रूफ है। इसके अलावा दस स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पेयजल, स्टॉल लगाने सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं। जगह-जगह बैरीकेट्स लगाए जा रहे हैं। प्रकाश और सफाई व्यवस्था भी लगभग पूरी कर ली गई है। कथा का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी जगह-जगह होर्डिंग बैनर लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि कथा 19 से 25 सितंबर तक चलेगी। कथा को तर्पण श्री शिव महापुराण का नाम दिया गया है क्योंकि यह श्राद्ध पक्ष आयोजित हो रही है। 25 सितंबर को सर्व पितृमोक्ष अमावस्या है इसी दिन कथा का समापन होगा। कथा सुनने के लिए अशोकनगर के अलावा देश-प्रदेश से श्रोता अशोकनगर आएंगे। इस कारण कथा को लेकर आयोजनकत्र्ता सहित पूरा शहर तैयारियों में जुटा हुआ है। ज्यादातर लोगों का कहना है कि वह पहली बार इतने भव्य स्तर पर कथा का आयोजन देख रहे हैं।
रविवार को नगर में एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा के यजमान सांसद डॉ.केपी यादव हैं उनकी धर्मपत्नी डॉ. अनुराधा यादव ने बताया कि कलश यात्रा दोपहर 2 बजे से श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर पुराना बाजार से प्रारंभ होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री तार वाले बालाजी पर समाप्त होगी। उन्होंने श्री कृष्ण उत्सव समिति की ओर से नगर व क्षेत्र वासियों को कलश यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि कलश यात्रा में महाराष्ट्र से 40 सदस्य ढोल, ताशा, बैंड दल भी सम्मिलित होगा। जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा। कलश यात्रा को लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह का वातावरण है। अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार, पुष्प वर्षा आदि के कार्यक्रमों की तैयारियां की जा चुकी हैं। समिति ने माताओं-बहिनों से पीली साड़ी पहनकर कलश यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।