img-fluid

अयोध्या में रामनवमी पर होंगे भव्य आयोजन, 2 लाख दीये जलाएंगे, श्रद्धालुओं पर ड्रोन से होगी सरयू के जल की बौछार

  • April 05, 2025

    अयोध्या. रामनवमी (Ram Navami) पर्व को भव्य तरीके से मानने के लिए अयोध्या प्रशासन (Ayodhya Administration) ने खास तैयारियां की शुरू कर दी हैं. रामलला (Ram Lala) के जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं पर ड्रोन (drones) के जरिए सरयू (Saryu) के जल से बौछार की जाएगी और इस मौके पर दो लाख से ज्यादा दीए जलाए जाएंगे. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.


    अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू नदी का पवित्र जल छिड़का जाएगा. इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा. मां सरयू के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को ध्यान में रखते हुए ये विचार किया गया है जो तकनीक और परंपरा का अनूठा संगम होगा.’

    ‘जलाए जाएंगे दो लाख दीये’
    यूपी सरकार ने एक बयान में कहा कि अयोध्या में दो लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे. ये दीपोत्सव न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक होगा, बल्कि पर्यटकों के लिए एक अनूठा नजारा भी प्रस्तुत करेगा. इसके अलावा अष्टमी के दिन कनक भवन से हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा, जो राम कथा पार्क में समाप्त होगा.

    राम कथा पार्क में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नृत्य-संगीत और नाटक जैसे प्रदर्शन शामिल होंगे. प्रशासन ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और उन्होंने श्रद्धालुओं के हिसाब से व्यवस्थाएं की हैं.

    ‘गर्मी से बचने के लिए होंगे विशेष इंतजाम’
    डीएम ने कहा, ‘हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. विभिन्न स्थानों पर भंडारा, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं.’ साथ ही लोगों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं, जिनमें ठंडे पानी की व्यवस्था भी शामिल है.

    ‘बढ़ाई जाएगी दर्शन की अवधि’
    वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन की अवधि बढ़ाने का भी फैसला किया है. मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

    उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां स्थानीय व्यंजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा अन्य मुख्य आकर्षण सरस मेला होगा, जिसमें देश भर के हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे. जबकि फर्नीचर मेले में स्थानीय कारीगरों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा.

    ‘बिछाई जाएगी मैट’
    इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा था कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रृंगार घाट से राम पथ के गेट नंबर तीन तक मैट बिछाई जाएंगी और उन पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाएगा. धर्म पथ के किनारे छायादार अस्थायी शिविर स्थापित किए जाएंगे और 243 स्थानों पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

    बता दें कि धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ, आरती घाट, चौधरी चरण सिंह घाट और दर्शन पथ समेत प्रमुख मार्गों पर तीन चरणीय सफाई योजना लागू की गई है.

    Share:

    कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर की गई हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    Sat Apr 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । कनाडा (Canada) के रॉकलैंड क्षेत्र में शनिवार को एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कनाडा में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने इसकी जानकारी दी है। दूतावास के अनुसार, एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां की पुलिस ने घटना के विवरण का अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved