इंदौर। इंदौर (Indore) में कल से इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो (Industrial Engineering Expo) आयोजित किया जा रहा है। 10 से 13 फरवरी के बीच लाभगंगा गार्डन में होने वाला यह एक्सपो विज्ञान और तकनीक (science and technology) के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी विकास पर केन्द्रित (Focused on technological development) है। यह निर्माताओं, विक्रेताओं और खरीददारों को एक नया मंच देगा। छोटी और मध्यम इकाईयों को एक नया अवसर देगा। इसमें उद्योग जगत की तीन सौ से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश फ्यूचर कम्युनिकेशन एवं इंडियन प्लास्टपेक फोरम के संयुक्त तत्वावधान में लाभगंगा एक्जीबिशन सेंटर पर इंजीनियरिग एक्सपो 2023 का शुभारंभ 10 फरवरी को होगा। आत्मनिर्भर मप्र के सपने को साकार करने के लिए यह इंजीनियरिंग एक्सपो एक मजूबत नींव रखेगा।
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश मेहता और मानद सचिव तरुण व्यास ने बताया कि आत्मनिर्भर मप्र के रोडमैप को तैयार करने के लिए यह एक्सपो एक मार्गदर्शक की भूमिका में होगा। इंदौर में 450 एकड़ में मेगा फर्नीचर क्लस्टर, खिलौना क्लस्टर के साथ कई नए क्लस्टर विकसित हो रहे हैं।
इसी के साथ दवा कंपनियां भी अब मेगा प्रोजेक्ट के साथ इंदौर की ओर रुख कर रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर इंदौर में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ उद्योग विभाग के समन्वय से विकास के कार्यों को नई गति मिल रही है। इंदौर अंतरराष्ट्रीय कार्गों डिपो तथा लॅाजिस्टिक पार्क उद्योगों की सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोगी रहा है।
इंडियन प्लास्टपेक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि यह इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एक्सपो 2023 लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े सभी तरह के डिस्ट्रीब्यूटर, ट्रेडर्स आदि के लिए एक ब्रिज की तरह होगा। इसमें सभी कंपनियां देश की शीर्ष हस्तियों के साथ सीधे संवाद करने के साथ जुड़ सकेंगी। औद्योगिक राजधानी इंदौर व्यवसाय के साथ निवेश के लिए सबसे बेहतर शहर बन गया है। इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में उद्योगों के लिए काफी अच्छी संभावनाएं उपलब्ध हैं।
फ्यूचर कम्युनिकेशन एक्सपो संयोजक अमेय गोखले और पूर्व अध्यक्ष व एक्सपो संयोजक प्रमोद डफरिया ने बताया कि इस मेगा इंडस्ट्रीयल एक्सपो में इस वर्ष 300 से अधिक स्टॅाल के माध्यम से इंजीनियिंग, कृषि सयंत्रों, ऑटोमेशन और रोबोटिक आदि उत्पादों व मशीनरी का प्रदर्शन होगा। इसमें प्रमुख कंपनियां गोदरेज बॅायस, किर्लोस्कर पम्प, पेनासोनिक, हैवेल्स, जेनेटिक्स, सीमेंस, पॉलीकैब, एटलस, कोप्को, 3एम, डेल्टा, ओमरोन, ऑटोमेशन, ब्ल्यूस्टार, आकाश इंटरनेशनल, ग्रेव्सज कॅाटन, आय.आर.सीमेन्स, बॅाश जैसी कई बड़ी कंपनियांं शामिल होंगी।
प्रदर्शनी में विजिटर्स के लिए प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। इसमें वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम,एक्सपोर्ट रेडीनेस और स्मारिका विमोचन आदि किया जा सकेगा। चार दिवसीय एक्स्पो आपके उत्पाद को सही दर्शकों के बीच प्रमोट करने के लिए एक आदर्श बी2बी मन्च है और इसके द्वारा आप उनसे आमने सामने बातचीत कर अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं।
आगन्तुकों को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों जैसे मशीन टूल्स एण्ड एसेसरीज, हाईड्रॉलिक्स एण्ड न्यूमेटिक्स, इन्स्ट्रुमेन्टेशन, लाईट एण्ड मीडियम इंडस्ट्रीज, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, मटेरियल हैन्डलिंग ईक्विपमेन्ट एण्ड प्रोसेस प्लान्ट मशीनरी एण्ड ईक्विपमेन्ट आदि से विभिन्न प्रदर्शनकर्ताओं के उत्पाद और सेवाओं को देखने का मौका मिलेगा। कंपनियां अत्याधुनिक मशीनरी और तकनीकी उपकरणों का प्रदर्शन करेंगी ताकि इंजीनियरिंग सेक्टर में अत्याधुनिक तकनीक की बढ़ती हुई मांग को पूरा किया जा सके। शासकीय कोविड प्रोटोकॅाल का पूर्णत: पालन करना सभी को अनिवार्य होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved