img-fluid

सवा लाख घरों में निमंत्रण पहुंचने का महा अभियान शुरू

September 02, 2023

विधायक शुक्ला ने की बिजासन माता की पूजा

पहला निमंत्रण माताजी को समर्पित कर दी घर-घर जाकर दस्तक

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सवा लाख घरों में जाकर दस्तक देने का महा अभियान शुरू किया गया है । इस महा अभियान की शुरुआत के पहले विधायक शुक्ला के द्वारा बिजासन माता के मंदिर पर पहुंचकर माताजी की पूजा की गई । पहला निमंत्रण माताजी को देकर इस अभियान की शुरुआत की गई ।


अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे विधायक संजय शुक्ला (Congress MLA Sanjay Shukla) के द्वारा अब दीदी जया किशोरी जी की भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है । यह आयोजन 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किला मैदान (Kila Maidan) रोड पर स्थित दलाल बाग के मैदान पर होने जा रहा है । इस आयोजन के लिए विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के हर घर पर जाकर निमंत्रण देने का फैसला लिया गया है । इसके अंतर्गत कल विधायक शुक्ला के द्वारा बिजासन माता मंदिर (Bijasan mata mandir) पर पहुंचकर इस आयोजन का पहला निमंत्रण माताजी को समर्पित करते हुए आयोजन के भाव और व्यवस्थित होने के लिए प्रार्थना की गई । इसके पश्चात विधायक शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के सवा लाख घरों में जाकर दस्तक देने के महा अभियान को शुरू किया गया । इस मौके पर पार्षद अनवर दस्तक, रफीक खान, शिवम यादव, दीपू यादव, सुभाष सुनहरे,के के यादव, मंजीत टुटेजा, सर्वेश तिवारी,ठाकुर जितेंद्र सिंह, बंटी ठाकुर, परवेश यादव, दयाल भटकारे, दिनेश चौहान अजीत ठाकुर लवेश जयसवाल, सुरेश इगले बंदू यादव, संतोष यादव जीतू साहू, ओम सोरष्टि, परसराम मामा, राजेश भंडारी, संजय यादव, शुभम् सवारियां, पप्पी शुक्ला, बंटी शुक्ला, तपन शुक्ला, विश्वास पांडे उपस्थित थे।

शुक्ला के द्वारा प्रथम निमंत्रण बिजासन माता मंदिर को समर्पित कर निमंत्रण पत्र घर-घर बांटने का कार्य आरंभ किया गया ।शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 15 के पटेल नगर से निमंत्रण पत्र बांटना आरंभ किया एवं अंजलि संजय शुक्ला के द्वारा वार्ड क्रमांक 14 में अंबिकापुरी एक्सटेंशन से निमंत्रण पर बांटना आरंभ किया गया । आज 2 सितंबर को शुक्ला के द्वारा वार्ड क्रमांक 14 में दोपहर 3 बजे लक्ष्मी ग्राफिक्स पल्हर नगर से निमंत्रण वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा । अंजलि संजय शुक्ला के द्वारा दोपहर 3:00 बजे विद्या धाम गौशाला गेट से निमंत्रण पत्र वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा । उनके द्वारा आज 60 फीट रोड पर निमंत्रण पत्र का वितरण किया जाएगा ।

Share:

कितनी गर्मी झेलेगा आदित्य एल-1 सूर्य मिशन, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Sat Sep 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । देश (Country) के पहले सूर्य मिशन का काउंटडाउन (countdown) शुरू हो गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र (Sriharikota Space Center) से सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर इसे लॉन्च (launch) करने की तैयारी पूरी कर ली है। सूर्य को समझने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved