बेतियाl कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अबकी जो महागठबंधन की सरकार बनेगी वह सबकी सरकार होगी। सभी जाति व सभी धर्म के लोगो की सरकार होगी। सभी जिला व सभी प्रखंड के लोगो की सहभागिता होगी। राजद के तेजस्वी यादव बिहारवासियो के लिए नया वीजन लेकर आये हैं। मोदी की सरकार ने युवाओं को रोजगार न कभी दिया है और न आगे देगी। लेकिन जब तेजस्वी ने दस लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही तो भाजपा ने अपने झूठ के पुलिंदा से एक नया झूठ निकाल कर रख दिया कि 19 लाख को रोजगार देगी। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार के इतने अवसर पैदा किये जाएगें कि दूसरे प्रदेश से भी युवा रोजगार के लिए बिहार की तरफ आयेंगे।
गांधी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानो के साथ खडा है युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश को हमेशा नयी दिशा कांग्रेस ने दी, मनरेगा कांग्रेस की देन है। किसानो की कर्ज को कांग्रेस ने ही माफ किया। मोदी जी ने तो सिर्फ देश के दस बडे उद्योगपतियों के कर्ज को माफ किया। उन्होने कहा कि लॉक डाउन के दौरान लाखो मजदूर पैदल चल कर बिहार आये। उस समय बिहार की सरकार ने अपने हाथ खडे कर दिये। उन कष्टो को भुलने की जरुरत नहीं है बल्कि उसका बदला लेने का समय आ गया है। गांधी वाल्मीकिनगर लोक सभा उप चुनाव के प्रत्याशी प्रवेश मिश्र, वाल्मीकिनगर विधानसभा से प्रत्याशी राजेश सिंह, बगहा विधानसभा से प्रत्याशी जयेश सिंह के पक्ष में दौनाहा विद्यालय में बुधवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved