पुलिस ने ही करा दिया बंद को सफल… सुबह से ही इतने जवानों ने घेरा कि किसान चाहकर भी नहीं आ पाए
इंदौर। किसान बिल के विरोध में आज किसानों द्वारा भारत बंद के आह्वान का असर प्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम मंडी में भी देखने को मिला। किसानों ने चोइथराम मंडी से दूरी बनाई और मंडी में इंदौर के आसपास के शहरों के अलावा अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों और फलों की नाममात्र की आवक हुई। वहीं मंडी बंद की अफवाह के चलते खरीदारों ने भी मंडी की ओर रुख नहीं किया। इसी तरह छावनी अनाज मंडी को भी पुलिस जवानों ने घेरकर व्यापारियों को परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश दिया। इस कारण शहर की दोनों ही प्रमुख अनाज मंडियों में आज कारोबार बंद रहा। छावनी अनाज मंडी में 11 बजे के करीब अनाजों की नीलामी का काम शुरू हो जाता है, मगर कांग्रेसियों के प्रदर्शन केच लते और भारत बंद को देखते हुए ना तो किसान अपनी उपज लेकर आए, वहीं अनाज व्यापारी भी गिनती के दिखे। मंडी में इन दिनों गेहूं, चना और सोयाबीन सहित अन्य तरह के अनाजों की बिक्री हो रही है, हड़ताल की चलते यह काम आज प्रभावित रहा।
आमतौर पर चोइथराम मंडी में प्रात: 4 बजे से ही किसान अपने माल के साथ आने लग जाते हैं और यहां 6 बजे से 8 बजे तक सब्जियों के साथ-साथ फलों की नीलामी का काम भी शुरू हो जाता है। किसान बिल के विरोध में आज भारत बंद को देखते हुए प्रदेश के अधिकांश किसान अपना माल लेकर मंडी में नहीं आए और प्रात: 9.30 बजे तक मंडी में सन्नाटे जैसी स्थिति बनी रही। मंडी में जो माल आया उसके खरीदार भी कम नजर आए, क्योंकि कल शाम से ही यह अफवाह भी चली थी कि भारत बंद के दौरान मंडी बंद रहेगी।
सुबह से ही छावनी अनाज मंडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया
किसान बिल के विरोध में आज किसानों द्वारा देशव्यापी बंद को देखते हुए कांग्रेस द्वारा छावनी स्थित अनाज मंडी पर प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन देने की घोषणा को देखते हुए सुबह से ही पुलिस ने पूरी मंडी को अपने कब्जे में लेकर तगड़ी घेराबंदी कर दी। मंडी के दोनों गेटों पर बैरिकेड्स लगाकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। इस कारण मंडी में कोई काम का शुरू ही नहीं हुआ। मंडी में व्यापारियों और हम्मालों के बजाय चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी नजर आए। मंडी के नौलखा और छावनी स्थित दोनों प्रवेश द्वारों को बैरिकेड्स लगाकर अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया और व्यापारियों को परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved