इंदौर। कोरोना ((Corona)) के इस भीषण संक्रमण ( infection) में लोगों को राशन की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार (government) ने तीन महीने का राशन एक साथ देने की घोषणा की है। यह राशन इन्दौर की लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी ( Laxmibai Nagar Grain Market) से शहर की कंट्रोल दुकानों (Control Shops) पर पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं कंट्रोल दुकानों से लोगों को राशन मिल रहा है। दोनों ही जगह पर लंबी कतारें लग रही है।
प्रदेश के सबसे बड़े महानगर इन्दौर (Indore) में 11700 मैट्रिक टन अनाज कंट्रोल दुकानों (Control Shops) के लिए आवंटित हुआ है। इन्दौर जिले में 553 कंट्रोल दुकानों से तकरीबन पौने तीन लाख हितग्राहियों को तीन महीने का एक साथ राशन दिया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान किसी को अनाज की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार की ओर से तीन महीने का एक साथ राशन दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौर में लोग परेशानियों से गुजर रहे हैं। कई लोगों के रोजगार, काम-धंधे बंद हो गए हैं, ऐसे में मप्र सरकार जरूरतमंदों को तीन महीने का एक साथ राशन काफी हद तक राहत पहुंचाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि 15 मई तक यह राशन सभी हितग्राहियों तक पहुंच जान चाहिए। वहीं इन्दौर की लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी ( Laxmibai Nagar Grain Market) के वेयर हाउस से सैकड़ों की तादाद में वाहनों के माध्यम से जिले की कंट्रोल दुकानों पर राशन पहुंचाया जा रहा है। इस क्षेत्र में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved