• img-fluid

    इंदौर में 3 महीने का पेट भरने के लिए ट्रकों से पहुंचा अनाज

  • May 02, 2021

    इंदौर। कोरोना ((Corona)) के इस भीषण संक्रमण ( infection) में लोगों को राशन की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार (government)  ने तीन महीने का राशन एक साथ देने की घोषणा की है। यह राशन इन्दौर की लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी ( Laxmibai Nagar Grain Market) से शहर की कंट्रोल दुकानों (Control Shops) पर पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं कंट्रोल दुकानों से लोगों को राशन मिल रहा है। दोनों ही जगह पर लंबी कतारें लग रही है।


    प्रदेश के सबसे बड़े महानगर इन्दौर (Indore) में 11700 मैट्रिक टन अनाज कंट्रोल दुकानों (Control Shops) के लिए आवंटित हुआ है। इन्दौर जिले में 553 कंट्रोल दुकानों से तकरीबन पौने तीन लाख हितग्राहियों को तीन महीने का एक साथ राशन दिया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान किसी को अनाज की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार की ओर से तीन महीने का एक साथ राशन दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौर में लोग परेशानियों से गुजर रहे हैं। कई लोगों के रोजगार, काम-धंधे बंद हो गए हैं, ऐसे में मप्र सरकार जरूरतमंदों को तीन महीने का एक साथ राशन काफी हद तक राहत पहुंचाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि 15 मई तक यह राशन सभी हितग्राहियों तक पहुंच जान चाहिए। वहीं इन्दौर की लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी ( Laxmibai Nagar Grain Market) के वेयर हाउस से सैकड़ों की तादाद में वाहनों के माध्यम से जिले की कंट्रोल दुकानों पर राशन पहुंचाया जा रहा है। इस क्षेत्र में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही है।

    Share:

    यूपी पंचायत चुनाव: चंदौली से आया पहला नतीजा, ग्राम सभा इसहुल से प्रधान पद प्रत्याशी ओमप्रकाश ने 2 वोटों से जीते

    Sun May 2 , 2021
    लखनऊ। चार चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव(UP Panchayat Chunav) के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश के 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल(Covid Protocal) के साथ मतों की गिनती की जा रही है। अब रिजल्‍ट(Results) भी आने शुरू हो गए है। पहला नतीजा (first Result)भी आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved