img-fluid

कानून व्यवस्था के संबंध में जिलों के कार्यों की ग्रेडिंग करें : मुख्यमंत्री

July 19, 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कानून व्यवस्था के संबंध में कार्य के आधार पर जिलों की ग्रेडिंग की जाए तथा अच्छा कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत किया जाए। कानून व्यवस्था के मामले में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अपराधी तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुमशुदा हर बेटी को घर वापस लाने के पूरे प्रयास किए जाये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री इकबाल‍ सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा आदि उपस्थित थे।

ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बख्शा न जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि ड्रग्स एवं अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों को बिल्कुल न बख्शा जाए। इसके लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाये।

साइबर क्राइम के विरूद्ध कार्रवाई

साइबर क्राइम करने वालों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। सेक्स रेकेट मामले में दोषियों के विरूद्ध तत्परता के साथ कार्रवाई की जाये।

वारदात करने वालों को तुरंत पकड़ा जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में हुई आपराधिक घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात करने वालों को तुरंत पकड़ें और कठोर कार्रवाई करें।

Share:

आदिवासी दम्पत्ति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

Mon Jul 19 , 2021
बैतूल। एक आदिवासी दम्पत्ति (tribal couple) को पेट्रोल (Petrol) डालकर जिंदा जलाने वाला तांत्रिक मोतीनाथ धुर्वे (Tantric Motinath Dhurve) (40) को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सालीढाना में 18 जुलाई की रात्रि में घटित हुई थी। नामजद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved