img-fluid

गोविंदा की पत्नी बोलीं, ‘मेरा कुछ नहीं है कृष्णा के साथ’….

January 06, 2025

मुंबई। कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) का उनके मामा गोविंदा (Govinda) के साथ तो मनमुटाव खत्म हो गया, लेकिन उनकी मामी यानी सुनीता अहूजा (Krishna Abhishek) आज भी उनसे नाराज हैं और अब तक उन्हें माफ नहीं कर पाई हैं। हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा है कि उनका कृ्ष्णा से कुछ लेना देना नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की।

एक इंटरव्यू में सुनीता से सवाल किया गया कि गोविंदा अभी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में गए थे और कृष्णा के साथ उनके कई वीडियो आए। सुनीता से पूछा गया कि क्या वो इस पर कुछ कहना चाहती हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं, मेरे को किसी से भी कुछ नहीं है। उसका मामा है, मामा भांजे में… मैंने कभी नहीं बोला गोविंदा को कि उससे बात मत करो। फैमिली है वो लोग, मैं क्यों बोलूं? उसकी बहन का बेटा है मेरा कुछ नहीं है कृष्णा के साथ।” ये कहकर वो हंसने लगीं।

उनसे पूछा गया कि शो में गोविंदा को लेकर जो मजाक किया जाता है कि कृष्णा उनके भांजे हैं, इस पर सुनीता ने कहा, “अब वो भांजा है तो उड़ाएंगे ना मजाक। वो एक्टिंग वैसी करता है न गोविंदा की तरह, इसलिए बोलते होंगे। ठीक है अभी सब ठीक है ना दोनों मामा भांजे का तो मैं खुश हूं।”

सुनीता से पूछा गया कि क्या उन्होंने वो एपिसोड देखा तो उन्होंने कहा, “नहीं मैंने नेटफ्लिक्स नहीं देखा,मैंने उसके छोटे-छोटे क्लिपिंग्स देखे। जो सर के दो-चार डायलॉग आए थे पता नहीं कुछ बोला था ना आप कभी अफेयर नहीं करते, कभी पकड़े गए, तो सर ने कुछ बोला- हम तो नंगे हाथ पकड़े गए। पता नहीं किसने पकड़ा मैंने तो पकड़ा नहीं। अभी सर को कौन पकड़ रहा है मुझे समझ नहीं आ रहा है। मुझे भी आंख रखनी पड़ेगी ये करता क्या है।”



रवीना टंडन को लेकर कही ये बात
सुनीता से पूछा गया कि क्या कोई कभी गोविंदा के साथ फ्लर्ट करता है। इस पर उन्होंने कहा, “रवीना बोलती है अभी भी, चीची तू मुझे पहले मिलता, मैं तेरे से शादी करती। मैंने कहा ले जा, पता चलेगा तेरे को।”

वरुण धवन पर किया ये कमेंट
वरुण धवन की तुलना उनके पति गोविंदा से किए जाने पर सुनीता अहूजा ने कहा कि जब से वरुण बच्चे थे, तब से उन्होंने गोविंदा को सेट पर देखा है जहां वह बड़े हुए हैं। “बोलते हैं, तुलना करते हैं लेकिन क्यों बोलते हैं मेरे को ये समझ में नहीं आता है। उसको भी तो खराब लगता होगा न के मुझे सलमान से कंपेयर करते हैं, चीची भैया से करने हैं लेकिन मुझे नहीं समझ आता करते क्यों हो।”

गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो में कृष्णा से कहा था कि वो अपनी मामी से माफी मांगे क्योंकि वो उन्हें बहुत प्यार करती हैं। कृष्णा ने नेशनल टेलीविजन पर ऐसा किया भी था।

Share:

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार अपने ही समर्थकों पर भड़के, कहा- वोट दिया है इसका मतलब यह नहीं कि...

Mon Jan 6 , 2025
नई दिल्‍ली । बारामती (Baramati)पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar)समर्थकों पर ही बुरी तरह भड़क(He got very angry with his supporters) गए। हालांकि, इसे लेकर महायुति के दल उनका बचाव करते नजर आए। फिलहाल, इसपर डिप्टी सीएम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। खबर है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved