img-fluid

गोविंदा का नया गाना ‘टिप टिप पानी बरसा’ लॉन्‍च, क्लासिक स्टाइल में करते दिखे डांस

November 16, 2021

मुंबई। 90 के दशक के टॉप अभिनेता रहे गोविंदा (Govinda) ने एक बार फिर से वापसी की है। उन्होंने अपना म्यूजिक वीडियो रिलीज (music video release) किया है। काफी समय से उनकी कोई फिल्म आई नहीं है लेकिन गाने के जरिए गोविंदा (Govinda) अपने डांसिंग स्टाइल (dancing style) से छाने की तैयारी में हैं। उनका नया गाना ‘टिप टिप पानी बरसा’ (Tip Tip Paani Barsa) रिलीज हो गया है। गोविंदा(Govinda) ने हाल ही में वादा किया था कि जल्द ही वह कुछ नया लेकर आने वाले हैं। उनके फैन्स गाने पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।



गोविंदा(Govinda) अपने जिन हुक स्टेप्स के लिए जाने जाते हैं वह उसी स्टाइल में नजर आ रहे हैं। गाने को गोविंदा(Govinda) ने खुद अपनी आवाज दी है। इसके लिरिक्स भी उन्होंने खुद लिखे हैं। इसका संगीत नितेश रामचंद्र का है। वीडियो के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गोविंदा(Govinda) है। गाने में सोनिया कश्यप फीमेल लीड के रूप में हैं।

 

वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा- ‘हाय गाइज, मैं अपना नया ट्रैक ‘अंग तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा’ लेकर आ गया हूं। उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा।‘
उन्होंने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल गोविंदा रॉयल्स (Govinda Royalles) पर रिलीज किया है। गोविंदा के इंस्टाग्राम पर गाने के कमेंट बॉक्स में एक फैन ने लिखा- ‘बॉलीवुड का किंग ऑफ डांस।‘ एक अन्य ने लिखा- ‘किंग इज बैक।‘ एक फैन कहते हैं, ‘बॉस, बॉस ही होता है बहुत अच्छा लगा भाई। आप बॉलीवुड में वापस आ गए अब कुछ नया मिलेगा।‘
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ रिलीज हुआ है। जो कि 90 के दशक के गाने का रीक्रिएट वर्जन है। यह गाना कुछ दिन पहले रिलीज हुआ ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गोविंदा के गाने की तुलना अक्षय से करने लगे।

Share:

आज से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे सूर्यदेव, इन जातकों की चमकेगी किस्मत

Tue Nov 16 , 2021
सूर्यदेवता ऊर्जा के केंन्द्र बिंदु माने जाते हैं। ज्योतिष  (Astrology) में सूर्य का विशेष महत्व होता है। सूर्य देव (Sun god) को प्रत्यक्ष देवता और सभी ग्रहों का राजा माना गया है, यही वजह है कि सूर्य देव हर माह में राशि परिवर्तन करते हैं। ज्योतिष में सूर्य देव को विशेष स्थान प्राप्त है। सूर्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved