img-fluid

गोविंदा की वो फिल्म जो कभी नहीं हो पाई रिलीज, उठाना पड़ा करोड़ों का नुकसान

  • March 17, 2025

    मुंबई। बॉलीवुड में अगर कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो एक्टर गोविंदा (Govinda) का नाम जरूर लिया जाता है। गोविंदा (Govinda) अपनी कॉमिक टाइमिंग (Comic Timing) से अपने फैंस को कई फिल्मों में हंसा चुके हैं। आज हम गोविंदा की एक ऐसी कॉमेडी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई है। फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और फिल्म मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। ये नुकसान गोविंदा की फिल्म को हॉलीवुड की एक फिल्म की वजह से झेलना पड़ा।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Govinda (@govinda_herono1)


    हॉलीवुड की फिल्म के मेकर्स ने किया था गोविंदा की फिल्म पर केस
    रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा की इस फिल्म में लारा दत्ता और तब्बू को भी कास्ट किया गया था। फिल्म का नाम था बंदा ये बिंदास है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। इस फिल्म का डायरेक्शन दिवंगत डायरेक्टर रवि चोपड़ा ने किया था। हालांकि, फिल्म पर हॉलीवुड की फिल्म माय कजन विन्नी (1992) के मेकर्स ने केस ठोक दिया था। इस वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इतना ही नहीं, लीगल केस की वजह से फिल्म को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा था।



    गोविंदा की फिल्म पर लगा था ये आरोप
    20th सेंचुरी फॉक्स (अब डिज्नी का हिस्सा) ने फिल्म पर केस किया था। उनका कहना था कि गोविंदा की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म माय कजन विन्नी (1992) का अनऑफिशियल रीमेक थी। उन्होंने गोविंदा की फिल्म पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने के लिए केस किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये पहली बार था जब हॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने पहली बार किसी इंडियन मेकर को कोर्ट में घसीटा था।

    साल 2014 में रवि चोपड़ा का हो गया था निधन
    एक रिपोर्ट के अनुसार फॉक्स ने 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स का केस किया था, लेकिन गोविंदा की फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने 2 लाख अमेरिकी डॉलर्स (करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये) में मामले को सेटल किया था। कोर्ट में मामला सुलझने के बाद भी गोविंदा की ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई थी। साल 2014 में फिल्म के डायरेक्टर रवि चोपड़ा का निधन हो गया था। उसके बाद फिल्म को कभी दोबारा रिलीज करने का प्रयास नहीं किया गया।

    Share:

    आर अश्विन बोले- 100वें टेस्ट में धोनी को इनवाइट किया था, वह मेरा आखिरी मैच होता; मगर...

    Mon Mar 17 , 2025
    नई दिल्ली । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी(Border-Gavaskar Trophy) के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket)से संन्यास की घोषणा (Announcement of retirement)करने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Former Indian spinner Ravichandran Ashwin)ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। अश्विन ने दावा किया है कि वह पिछले साल मार्च में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved