मुंबई। बॉलीवुड में अगर कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो एक्टर गोविंदा (Govinda) का नाम जरूर लिया जाता है। गोविंदा (Govinda) अपनी कॉमिक टाइमिंग (Comic Timing) से अपने फैंस को कई फिल्मों में हंसा चुके हैं। आज हम गोविंदा की एक ऐसी कॉमेडी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई है। फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और फिल्म मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। ये नुकसान गोविंदा की फिल्म को हॉलीवुड की एक फिल्म की वजह से झेलना पड़ा।
View this post on Instagram
हॉलीवुड की फिल्म के मेकर्स ने किया था गोविंदा की फिल्म पर केस
रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा की इस फिल्म में लारा दत्ता और तब्बू को भी कास्ट किया गया था। फिल्म का नाम था बंदा ये बिंदास है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। इस फिल्म का डायरेक्शन दिवंगत डायरेक्टर रवि चोपड़ा ने किया था। हालांकि, फिल्म पर हॉलीवुड की फिल्म माय कजन विन्नी (1992) के मेकर्स ने केस ठोक दिया था। इस वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इतना ही नहीं, लीगल केस की वजह से फिल्म को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा था।
साल 2014 में रवि चोपड़ा का हो गया था निधन
एक रिपोर्ट के अनुसार फॉक्स ने 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स का केस किया था, लेकिन गोविंदा की फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने 2 लाख अमेरिकी डॉलर्स (करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये) में मामले को सेटल किया था। कोर्ट में मामला सुलझने के बाद भी गोविंदा की ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई थी। साल 2014 में फिल्म के डायरेक्टर रवि चोपड़ा का निधन हो गया था। उसके बाद फिल्म को कभी दोबारा रिलीज करने का प्रयास नहीं किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved