img-fluid

फिल्म पार्टनर में सलमान खान से इतनी कम थी गोविंदा की फीस

  • April 23, 2025

    मुंबई। साल 2007 में आई सलमान खान (Salman khan) और गोविंदा (Govinda) की फिल्म पार्टनर को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला था। इस फिल्म में रोमांस, एक्शन, ड्रामा, ब्रोमांस (Romance, Action, Drama, Bromance) सब था। पार्टनर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अभी तक ऑडियंस को एंटरटेन करती आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए सलमान खान और गोविंदा ने कितनी फीस ली थी? दोनों की फीस और फिल्म के गाने ‘सोनी दे नखरे’ के शूट होने की कहानी के बारे में स्क्रीन राइटर अलोक उपाध्याय ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बात की।

    पार्टनर में सलमान-गोविंदा की इतनी थी फीस
    स्क्रीन राइटर अलोक उपाध्याय ने लाइट्स कैमरा मस्ती नाम के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि गोविंदा और सलमान इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स हैं। ऐसे में दोनों की कुल फीस 15 करोड़ थी। इसमें से सलमान खान को 10 करोड़ दिए गए और गोविंदा को 5 करोड़। एक्टर्स की फीस की जानकारी उन्हें फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन से मिली थी।


    ऐसे शूट हुआ था फिल्म का गाना
    अलोक उपाध्याय ने बताया कि फिल्म के गाने ‘सोनी के नखरे’ की शूटिंग चल रही थी। डांस कोरियोग्राफर लंबे शॉट ले रहा था जिससे समय की बर्बादी हो रही थी। साथ ही डांस स्टेप में एक्टर्स के घुटने दिखाए जा रहे थे। अलोक उपाध्याय ने कहा, “डेविड साहब मेरे पास बैठे और बोलते हैं कि एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है और एक 5 करोड़ ले रहा है। 15 करोड़ के एक्टर की टांगे दिखाई जा रही हैं, कोई मतलब तो है नहीं।” इसके बाद डेविड धवन ने गाने को शूट करने की कमान अपने हाथों में ली और एक्टर्स के क्लोज-अप्स शॉट्स लेते हुए उन्हें अपने ही डांस स्टेप फॉलो करने के लिए कह दिया। अंत में जो गाना बनकर सामने आया वो फिल्म में इस्तेमाल किया गया और जबरदस्त हिट हुआ था। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, लारा दत्ता ने भी काम किया था।

    Share:

    पहलगाम हमले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- जम्मू-कश्मीर पर खोखले दावों के बजाय ठोस कदम उठाए सरकार

    Wed Apr 23 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) में स्थित एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम (destination) में मंगलवार को आतंकियों ने भीषण हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने सैलानी और स्थानीय लोगों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिससे लोगों का संभलने का मौका नहीं मिला। हमले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved