नई दिल्ली: 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने बिग स्क्रीन पर अपनी कैमेस्ट्री से खूब आग लगाई थी. रोमांटिक सीन से लेकर कॉमेडी में इस ऑन स्क्रीन जोड़ी ने खूब धमाल मचाया. हाल ही में गोविंदा और करिश्मा को एक बार फिर से साथ स्क्रीन पर देखा जा सकेगा. लेकिन इस बार दोनों टीवी रिएलिटी शो (TV Reality Show) पर नजर आने वाले हैं. ऐसे में इस दौरान करिश्मा कपूर और गोविंदा दोनों ही अपने पुराने दिनों से जुड़ी तमाम यादें और किस्से फैंस को बताते नजर आएंगे. दरअसल, करिश्मा कपूर और गोविंदा टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के मंच पर जा पहुंचे हैं.
‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में पहुंचे करिश्मा कपूर और गोविंदा
ऐसे में ये दोनों कलाकार शो के जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), किरण खेर (Kiran Kher) और बादशाह (Badshah) के साथ खूब मस्ती मजा करते दिखेंगे. इस बीच करिश्मा अपने समय का एक इंसिडेंट बताती दिखेंगी. करिश्मा बताएंगी कि वह गोविंदा की बहुत बड़ी फैन रह चुकी हैं. करिश्मा कपूर के इंडस्ट्री में आने से पहले गोविंदा फिल्मों में का कर रहे थे और स्टार बन चुके थे. ऐसे में गोविंदा करिश्मा कपूर के फेवरेट हीरो थे.
करिश्मा ने किया खुलासा- गोविंदा की बिग फैन रह चुकी हैं
करिश्मा ने इस दौरान बताया कि जब जब वह स्क्रीन पर गोविंदा को देखती थीं बेकाबू हो जाया करती थीं. करिश्मा ने शो पर ये भी बताया कि उस वक्त गोविंदा की एक फिल्म का गाना उनका बेहद फेवरेट था जिसमें वह जमकर डांस किया करती थीं.
जब सेट पर गोविंदा से मिलने पहुंचीं छोटी सी करिश्मा..
करिश्मा कपूर ने कहा- ‘मैं चीची की बहुत बड़ी फैन रही हूं, मैं इनके एक गाने के पीछे पागल थी-मैं से मीना से न साकी से.’ ये फिल्म ‘खुदगर्ज’ का गाना था. तो मैंने अपनी मॉम और डैड से कहा कि मुझे तो गोविंदा जी से मिलना है, उस वक्त गोविंदा बोला था सिर्फ, जी नहीं. जब मैं चीची से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप भी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं? तो मैंने इनसे कहा- हांजी, शायद. तो उन्होंने कहा- आप बहुत बड़ी हिरोइन बनोगी. उस वक्त ही उन्होंने मुझे ब्लेसिंग्स दे दिए थे. तब कौन जानता था कि हम दोनों साथ काम करेंगे और डांस करेंगे’. करिश्मा ने इसका श्रेय ऑडियंस को भी दिया औऱ कहा कि ‘शुक्रिया दर्शकों हमें इतना प्यार देने के लिए.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved