img-fluid

Govinda को मिला उनका डुप्लीकेट गोविंदा,वायरल हुआ वीडियो

November 06, 2022

सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर किसी न किसी फेमस स्टार्स के हमशक्ल देखने को मिल जाते हैं। आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, शाहरुख़ खान समेत कई स्टार्स के हमशकल के वीडियो आप सब ने देखे होंगे या उनके बारे में सुना होगा। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बॉलीवुड के फेमस स्टार गोविंदा (Govinda) के साथ उनका एक हमशक्ल नजर आ रहा है।

हाल ही में गोविंदा (Govinda) को उनकी पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । लाल रंग की चमचमाती कार से वह उतरे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। तभी यहां फूलों का गुलदस्ता लेकर एक महाशय दिखाई दिए, जो एक्टर की फोटो कॉपी थे। दोनों ने मुस्कुराते हुए मुलाकात की। फैन जैसे ही एक्टर के पैर छुने के लिए नीचे झुके, उतने में ही गोविंदा ने उनको रोक लिया। फिर दोनों में कुछ बातें हुईं और एक्टर फ्लाइट पकड़ने के लिए वहां से रवाना हो गए।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)


सोशल मीडिया पर इस दौरान का पूरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हमशक्ल वाला मुझे रीयल गोविंदा लगा। वहीं दूसरे ने लिखा- असली वाला तो एयरपोर्ट पर ही रह गया। बीवी तो गलत गोविंदा के साथ चली गई। बहरहाल फैंस दो-दो गोविंदा को एक साथ देखकर काफी खुश हैं।

Share:

  • रविवार को करें ये अचूक उपाय, धन की नहीं होगी कमी और मां लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा

    Sun Nov 6 , 2022
    नई दिल्ली। आज साल 2022 के अप्रैल महीने का पहला रविवार (sunday special upay) है. आज का दिन सूर्य भगवान (surya bhagwan) को समर्पित होता है. रविवार के उपाय (ravivar ke totke aur upay) करने से सुख-समृद्धि, मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, सरकारी नौकरी (surya ke upay) प्राप्त होती है. जो लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved