मुंबई: अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda) इन दिनों भले ही फिल्मों में ज्यादा नहीं नजर आ रहे हैं, लेकिन वो और उनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा का विषय रही है. कभी उनके भांजे कृष्णा के साथ बनते-बिगड़ते रिश्ते हो, कभी उनकी बीवी का उनको लेकर दिया हुआ कोई स्टेटमेंट या फिर कभी उनकी खुद की रिवॉल्वर से उनके पैर पर गोली लगना, सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर हमेशा बज बना रहता है.
हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (sunita ahuja) को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है और वो खबर है कि शादी के 37 साल बाद सुनीता और गोविंदा एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. हालांकि गोविंदा या सुनीता की टीम की तरफ से इस खबर को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है. दरअसल रेड्डिट एक ऐसी वेबसाइट है, जिस पर अक्सर सेलिब्रिटी को लेकर चटपटी गॉसिप बिना किसी फैक्ट चेक के पोस्ट की जाती हैं.
इस रेड्डिट पर बीती रात एक यूजर ने एक खबर शेयर करते हुए लिखा था कि गोविंदा और सुनीता का डिवोर्स हो रहा है और इसकी वजह है बॉलीवुड एक्टर का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर. गोविंदा 30 साल की किसी मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. हालांकि ये खबर जिस यूजर ने पोस्ट की थी, उसने वो सुबह डिलीट भी कर दी थी. लेकिन वहां से उठाकर बिना फैक्ट चेक किए, अब ये खबर कई सोशल मीडिया हैंडल और मीडिया पोर्टल पर वायरल हो रही है.
दरअसल कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुद कहा था कि वो और उनके पति एक साथ नहीं रहते. वो अपने बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं, तो गोविंदा उनके घर के नजदीक वाले बंगले में रहते हैं. उनका कहना था कि दोनों के शेड्यूल मैच न करने की वजह से पति-पत्नी अलग रह रहे हैं. उनके इस स्टेटमेंट से डिवोर्स की खबर को कनेक्ट करते हुए, लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि सच में गोविंदा और सुनीता की 37 साल की शादी टूटने जा रही है.
जब 50 साल की उम्र के बाद कोई शादीशुदा कपल एक दूसरे से दूर होने का फैसला करता है, तो उस तलाक को ‘ग्रे डिवोर्स’ कहा जाता है. इस तरह के तलाक में 15 से 20 साल शादी का रिश्ता निभाने के बाद पति-पत्नी अलग हो जाते हैं. इस डिवोर्स की वजह ज्यादातर अकेलापन और एक दूसरे को लेकर अटैचमेंट कम होना बताया जाता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved