• img-fluid

    गोविंदा और कृष्णा के बीच मनमुटाव हुआ समाप्‍त, अब मामी सुनीता से मिलना चाहते हैं कॉमेडियन

  • April 28, 2024

    मुंबई (Mumbai) । आरती सिंह (Aarti Singh) को अपने सपनों का राजकुमार मिल चुका है. 25 अप्रैल को एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन दीपक चौहान (Businessman Deepak Chauhan) संग सात फेरे लेकर जिंदगी का नया सफर शुरू किया. आरती-दीपक की शादी में कई बड़े सेलेब्स न्यूली वेड्स को आशीर्वाद देने पहुंचे. गोविंदा (गोविंदा) ने भी आरती की शादी में पहुंचकर भांजी को आशीर्वाद दिया. इस शादी से कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) और गोविंदा के बीच पनपी 8 साल पुरानी खटास भी दूर हो गई है.

    गोविंदा ने निभाया मामा होने का फर्ज
    बहन की शादी में मामा गोविंदा को देखकर कृष्णा इमोशनल हो गये थे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने पूरे लम्हे को चंद शब्दों में बयां करने की कोशिश की है.

    कृष्णा ने कहा- मुझे अंदर से ये स्ट्रांग फीलिंग आ रही थी कि चीची मामा आरती की शादी में जरूर आएंगे, क्योंकि वो हमसे बहुत प्यार करते हैं. जो भी मनमुटाव था उनके मन में आरती की शादी में वो सब खत्म हो गया. वो हमारे लिये पिता की तरह हैं, उन्होंने बचपन से हम सभी का ख्याल रखा है.


    शादी में वो जैसे ही आए ऐसा लगा कि हमारी फैमिली पूरी हो गई, उन्होंने वहां आकर पापा की कमी पूरी कर दी. आरती को शादी के जोड़े में देखकर मामा की आंखों में आंसू आ गये थे. 6-7 सालों में मैंने उन्हें पहली बार देखा था. मैंने उनके पैर छुए उन्होंने मुझे बधाई दी. वो बच्चों से भी मिले उन्हें लगाकर आशीर्वाद दिया.

    मामी से गिले-शिकवे मिटाना चाहते हैं कृष्णा
    कॉमेडियन ने आगे कहा कि ‘अगर वो थोड़ी देर और रुक जाते, तो हम सब रोने लग जाते और वो भी रोने लगते. हमारी ज्यादा बात नहीं हो पाई, क्योंकि उनके पहले से कुछ कमिटमेंट थे. कृष्णा ने कहा कि मामा के साथ यश पूरी शाम शादी में रहा. इच्छा थी कि मामी सुनीता और टीना भी आती. पर कोई बात नहीं. मामा आ गये. कम से कम एक शुरुआत हुई.’

    ‘अब मैं ही एक दिन चला जाऊंगा उनसे मिलने. उनकी डांट और डंडे खाने के लिये तैयार रहूंगा. मैं कहूंगा, जो कहना है कह लो, लेकिन अभी बस हो गया.’

    आरती की शादी कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के रिश्ते में एक नया मोड़कर लेकर आई है. अब बस सबको इंतजार है, तो मामा-भांजे की जोड़ी को फिर से साथ देखना का. देखते हैं कि फैन्स की ये ख्वाहिश कब पूरी होती है.

    Share:

    पृथ्वी से ढाई गुना बड़े ग्रह पर मिली ऐसी चीज, NASA के वैज्ञानिकों को जगी जीवन की उम्मीद

    Sun Apr 28 , 2024
    पृथ्वी (Earth) के अलावा किसी दूसरे ग्रह (planet) पर जीवन (life) की तलाश जल्द ही खत्म हो सकती है. अंतरिक्ष (space) में भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) , बेहद दूर स्थित ग्रहों में से एक पर जीवन के सबसे आशाजनक संकेतों के मिलने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved