• img-fluid

    पुलिस कमिश्रर सिस्टम पर गोविंद सिंह ने उठाए सवाल, बोले- ‘सरकार आते ही कर देंगे बंद ‘

  • May 07, 2023

    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) और आर्थिक नगरी इंदौर (Indore) में दो साल पहले लागू किए गए पुलिस कमिश्रर सिस्टम पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलिस कमिश्रर सिस्टम (Police Commissioner System) के बाद से ही प्रदेश में अपराधों की संख्या में इजाफा हुआ है. कांग्रेस (Congress) की सरकार आते ही पुलिस कमिश्रर सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा.

    नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मुरैना (Morena) में छह लोगों की हत्या इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. क्षेत्र में बीते 15 दिन से चर्चा थी कि समझौता हो गया है, लेकिन कोई घटना हो सकती है. बावजूद पुलिस के खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी. नतीजतन छह लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.


    सरकार आते ही बंद करेंगे कमिश्रर सिस्टम- गोविंद सिंह
    नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा ” पुलिस कमिश्रर सिस्टम सिर्फ चापलुसों के महिमा मंडन के लिए है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद से ही प्रदेश में तेजी से अपराधों का ग्राफ बढ़ा है. पुलिस कमिश्रर सिस्टम में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. यह सिस्टम पूरी तरह से फैल है.” नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश में पुलिस कमिश्रर सिस्टम बंद कर दिया जाएगा.

    उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्रर सिस्टम सिर्फ चापलूसों के महिमा मंडन के लिए लागू किया गया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह मुरैना में घटित हुई घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई.

    Share:

    पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान 10 मिनट तक भारतीय हवाई सीमा में उड़ता रहा

    Sun May 7 , 2023
    कराची । लाहौर हवाई अड्डे पर भीषण बारिश के कारण (Due to Heavy Rain at Lahore Airport) नहीं उतर पाने के बाद (After Not Getting Off) पाकिस्तान एयरलाइंस का एक विमान (Pakistan Airlines Plane) 10 मिनट तक (For 10 Minutes) भारतीय हवाई सीमा में (In Indian Airspace) उड़ता रहा (Kept Flying) । भारत के पंजाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved