भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और सबसे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक डॉ. गोविंद सिंह आजकल भिंड जिले में नदी बचाओ पदयात्रा पर निकले हुए हैं। रविवार को उनकी यात्रा भारौली पहुंची तभी खबर आई कि हृदयाघात से उनकी छोटी बहन विमला जादौन का निधन हो गया है। इस खबर के बाद डॉ. गोविंद से ने अपने बेटे अमित सिंह को ग्वालियर रवाना कर दिया। समर्थकों के कहने के बाद भी उन्होंने यात्रा स्थगित नहीं की। डॉ. गोविंद सिंह 5 से 11 सितंबर तक भिंड और दतिया में नदी बचाओ पदयात्रा पर निकले हैं। शनिवार को सुबह लहार स्टेडियम से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उनकी पदयात्रा शुरू की थी। इस पदयात्रा में लगभग 500 लोग साथ चल रहे हैं। रविवार को जैसे ही डॉ. सिंह के बहन के निधन की सूचना आई पहले तो लगा कि यात्रा शुरू होने के दूसरे दिन भी समाप्त हो जाएगा, लेकिन डॉ. सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ 2 मिनट का मौन रखकर अपनी बहन को श्रद्धांजलि दी और यात्रा यथावत 11 सितंबर तक जारी रखने की घोषणा भी कर दी। डॉ. सिंह का कहना है कि हर अच्छे काम में बाधा आती है हम इस निजी दुख को सहन करके पदयात्रा जारी रखेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved