• img-fluid

    गोविंद राजपूत ने जीतू पटवारी की तुलना भौंकने वाले प्राणी से कर डाली

  • July 28, 2021

    भोपाल। मप्र (MP) में राजनीतिक शुचिता अब तेजी से समाप्त होती जा रही है। नेता राजनीतिक बयानों के बजाय व्यक्तिगत चरित्र पर गंभीर लांछन लगाने लगे हैं। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत (Govind Rajput)ने कल प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) के मीडिया (Media) विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari)पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना भौंकने वाले प्राणी से कर दी। पटवारी द्वारा सिंधिया पर टिप्पणी के बाद राजपूत ने कहा कि जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का जितना राजनीतिक कॅरियर (political career) है, वह भौंक-भौंक कर खत्म हो जाएगा।

    केन्द्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Scindia) ने मंगलवार को ट्वीट कर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर आरोप लगाया था कि वे अपने दामाद के मेडिकल कॉलेज को सरकारी खर्चे से खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। सिंधिया के इस आरोप पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लिखा कि-बिकाऊ/टिकाऊ जैसे शब्द आपके मुंह से सुनकर यह संसार स्तब्ध हो जाएगा और अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा। निजी स्वार्थ के लिए चरण चाटुकारिता और अवसर का लाभ उठाने के लिए निष्ठा परिवर्तन पूरा देश आप ही के चरित्र के जरिए जान चुका है। इसलिए बेहतर है आप चुप रहें। जीतू पटवारी के इस ट्वीट के बाद परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लिखा कि जीतू पटवारी जितना तुम्हारा राजनीतिक कॅरियर है, ऐसे ही भौंक-भौंक के खत्म हो जाएगा। जिनको दिखाने के लिए यह सब तुम लिख रहे हो उनकी दुर्गति पूरा देश देख रहा है। सुधर जाओ…आगे कोई काम नहीं आएगा। समय आने पर अपने आपको अकेला खड़ा पाओगे। इसी मुद्दे पर गोविंद राजपूत ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव को भी नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस ने आपको दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया। आप आसमान पर थूकेंगे तो स्वयं पर ही आकर गिरेगा।

    Share:

    इंदौर में खुला भाजपा का तबादला उद्योग... ट्रांसफर के लिए भाजपा नेताओं ने भेजे 600 से अधिक नाम

    Wed Jul 28 , 2021
    इस बार विधायकों ने संगठन से माध्यम से बनवाई सूची तो कई महत्वपूर्ण नामों को लेकर लगा रहे मंत्रियों के चक्कर सारे भाजपाई तबादलाप्रेमी हुए इंदौर। सरकार (Government) ने तबादलों (Transfer)से रोक क्या हटाई, सारे भाजपाई (BJP) तबादला (Transfer) कराने में लग गए। इंदौर (Indore) जिला और शहर के अध्यक्षों के साथ-साथ नेताओं ने 600 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved