भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि व्यावसायिक, सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता का आधार प्रबंधन है। देशवासियों के विकास की गतिविधियों में साधन, संसाधनों में उपयुक्त समन्वय और विकास योजनाओं के निर्माण में प्रबंधकों की सहभागिता राष्ट्र समाज की ताकत है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा और उद्योग का क्षेत्र समाज के विकास के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसका समाज के विभिन्न अंगों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना के साथ प्रबंधन किया जाना चाहिए। राज्यपाल पटेल कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी.एम.ए. विजनरी अवार्डस 2022 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved