नागदा। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एलिम्को कम्पनी द्वारा सीएसआर फण्ड से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत बीमा हॉस्पिटल पहुंचे। बीमा अस्पताल में लाखों की लागत से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट के कुप्रबंधन पर डॉ. गेहलोत नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्लांट के प्रबंधन में लापरवाही बरती जा रही है। निरीक्षण के दौरान भी ऑक्सीजन प्लांट पर धूल एवं गंदगी साफ़ तौर पर देखी गई।
कुप्रबंधन से नाराज डॉ. गेहलोत ने मौके पर अधिकारी को जमकर लताड़ लगा दी। गौरतलब है कि डॉ. गेहलोत ने ही केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रहते हुए नागदा में ऑक्सीजन प्लांट की सौगात दी थी। राज्यपाल डॉ. गेहलोत द्वारा प्लांट के निरीक्षण के दौरान सुल्तानसिंह शेखावत, बहादुरसिंह चौहान, दिलीप शेखावत, पंकज मारू, सीएम अतुल, डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, श्रीमती विमला चौहान, राजेश धाकड़, पूनमचंद गेहलोत आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved