कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र को लेकर ममता बनर्जी की टिप्पणी के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सीमा सुरक्षा बल देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है।
अधिकार क्षेत्र के संबंध में निर्णय लिया गया है कि बीएफएस 50 किमी की सीमा में काम कर सकेगा। इसके बावजूद ममता बनर्जी 15 किमी के अधिकार क्षेत्र की बात करके स्थानीय पुलिस और बीएफएस के बीच तनाव उत्पन्न करना चाहती हैं। इससे पहले भी राज्यपाल ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित बड़ा खतरा बताया था।
कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से राज्य पुलिस को निर्देश जारी किए गए थे कि राज्य पुलिस यह सुनिश्चित करे कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा से 15 किलोमीटर के अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन न कर पाए। इसको लेकर धनखड़ की ओर से ममता बनर्जी को एक पत्र भी लिखा गया था और इसे संघीय राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया था।
सरकार ने नहीं दिया कोई जवाब
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में हावड़ा नगर निगम के विभाजन को लेकर फैसला किया है। इस संबंध में अंतिम निर्णय मुझे लेना है। मैंने 24 नवंबर को ममता बनर्जी सरकार से बिल के बारे में पूछताछ की थी, लेकिन उनकी ओर से अबतक कोई जवाब नहीं दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved