• img-fluid

    Mamta Banerjee को देखने अस्पताल पहुंचे राज्यपाल धनखड़, समर्थकों ने लगाए नारे

  • March 11, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर नदीग्राम में कथित तौर पर हुए हमले की वजह से उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं, जिसके बाद ममता बनर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के बनाकर कोलकाता लाया गया। उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्‍हें देखने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखने के लिए SSKM अस्पताल पहुंचे, यहां उन्हें TMC समर्थकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।



    ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)  के समर्थकों ने राज्यपाल को देखते ही ‘वापस जाओ’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहां पर मौजूद पुलिस (Police) के जवानों ने बड़ी मुश्किल से समर्थकों पर काबू पाया, हालांकि इस हमले बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल से रिपोर्ट तलब की है।

    विदित हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर बुधवार को नदीग्राम कथित तौर पर हुए हमले की वजह से उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं, जिसके बाद ममता बनर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के बनाकर कोलकाता लाया गया। उन्हें SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा

    आपको बात दे बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब वह कार (car) में सवार हो रही थीं तो चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया।  मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन (swelling) आ गयी और उन्हें बुखार (fever) जैसा लग रहा है।  उन्होंने सीने में दर्द की भी शिकायत की।  उन्होंने कहा कि घटना के समय मौके पर कोई स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था।  बनर्जी को दर्द होने के कारण उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें एसयूवी (SUV) की आगे की सीट से पीछे की सीट पर ले गए, जिस पैर में सूजन आयी थी उस पर एक सफेद कपड़ा भी लपेटा हुआ दिखा था। 

    Share:

    kisan Andolan : 26 मार्च को भारत बंद का एलान, 28 को जलाएंगे 'कानूनों की होली'

    Thu Mar 11 , 2021
    नई दिल्‍ली । दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों ने आंदोलन (Farmers Movement) में तेजी लाने की नए सिरे से रणनीति तैयार की है. बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (United Farmers Front) की बैठक में आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. किसान नेता डॉक्टर दर्शन पॉल ने कहा कि नए कृषि कानून (Farmers […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved