कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्यपाल और केंद्र सरकार के खिलाफ टकराव का रुख खत्म करना चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि ममता बनर्जी को राज्यपाल और केंद्र सरकार के खिलाफ टकराव को छोड़ देना चाहिए। हम केवल संविधान और नियम कानून का पालन करके पीड़ित लोगों की सेवा कर सकते हैं। हमें मिल-जुलकर जनता की परेशानियों को कम करना चाहिए। मैं राज्य के पीड़ित लोगों के लिए सद्भावना के साथ काम करने को हमेशा तैयार हूं।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल पर हमलावर है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved