पलक्कड़: केरल (Kerala) के गवर्नर (Governor) आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) मंगलवार (1 अक्टूबर) को पलक्कड़ (Palakkad) में एक हादसे का शिकार होते-होते बच गए. पलक्कड़ में एक कार्यक्रम के दौरान आरिफ मोहम्मद खान की शॉल (Shawl) में गलती से आग (Fire) लग गई. गनीमत ये रही कि उनके बगल में खड़े एक शख्स ने शॉल में आग लगते ही देख लिया. इस घटना के बाद गवर्नर आरिफ खान ने कहा कि मैं ठीक हूं. राज्यपाल ने केरल के पलक्कड़ में स्थित सबरी आश्रम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.
शॉल में आग लगने की ये घटना आश्रम के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम के दौरान हुई. केरल के गवर्नर हादसे के बाद कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ, वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आश्रम के शताब्दी समारोह के समापन समारोह ये दुर्घटना उस समय हुई, जब आरिफ मोहम्मद खान महात्मा गांधी की तस्वीर पर फूल चढ़ाने के बाद बगल में दीप जलाने के लिए मुड़े. इस दौरान उनके शॉल में आग लग गई.
हालांकि, उनके पास में ही खड़े आयोजकों में से एक ने आग की लपटों के देखकर तुरंत उसे बुझाने में लग गए. आयोजकों ने आग से संभावित दुर्घटना होने से पहले ही उसे बुझा दिया. अगर ऐसा नहीं होता तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved