img-fluid

उज्जैन के महाकाल मंदिर में ॐ नमः शिवाय… का जाप करते दिखे गवर्नर आरिफ खान, तस्वीरें आई सामने

January 08, 2022

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) के विश्वप्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर (Lord Mahakaleshwar) का दर्शन करने आज केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) पहुंचे। वह विधि-विधान के साथ महाकाल (Lord Mahakaleshwar) की आरती में शामिल होकर राज्यपाल ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते दिखाई दिए। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रबंधन और एसडीएम गोविन्द दुबे (Temple Management, SDM Govind Dubey) ने उन्हें शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। राज्यपाल ने बाद में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि देश इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। महादेव से उन्होंने प्रार्थना की है कि भगवान देश को कोरोना के संकट से बचाएं। राज्यपाल सुबह करीब 7 बजे के आसपास ही मंदिर पहुंच थे। महाकालेश्वर मंदिर में शिव की भक्ति में डूबे आरिफ मोहम्मद खान का यह रूप मंदिर में आए अन्य दर्शनार्थियों को भी हैरान कर दिया था।


बता दे कि राज्यपाल आरिफ खान (Governor Arif Mohammad Khan) शुक्रवार शाम को ही उज्जैन (Ujjain) पहुंच चुके थे। उन्होंने रात को देवास रोड स्थित सर्किट हाउस में विश्राम किया और वहीं से आज सुबह महाकाल मंदिर की प्रातःकालीन पूजा-आरती में शामिल होने मंदिर पहुंचे। पूजन के बाद आरिफ खान ने कहा कि भगवान महाकाल से क्या मांग है, ये कहना मुश्किल है। लेकिन देश का कल्याण हो, प्रगति हो, देश बड़े संकट से गुजर रहा है, भगवान से प्रार्थना की है कि दुनिया कोरोना संकट से बाहर आए और देश फिर तेजी से विकास की और बढ़े।

Share:

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए देश में 100 नए सैनिक स्कूल

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्ली। देश में (In the Country) 100 नए सैनिक स्कूलों (100 New Sainik Schools) की स्थापना की जा रही है (Being Installed) । देश में सैनिक स्कूलों का विस्तार, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार (To Improve the quality of Education) के लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों में से एक है। इन नए सैनिक स्कूलों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved