सीहोर। गुरुवार को जलियावाला बाग बलिदान दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णनन ने अपने उदबोधन में कहा कि सरकारें तो आती जाती रहेंगी, देश की संस्कृति, भाईचारा और अखंडता बनी रहे है।
वर्तमान हालातों की बात कही
इसके पूर्व समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा, गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, कंप्यूटर बाबा, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नारायण सीतलानी, महासचिव अशोक सिंधु मंच पर मौजूद रहे। प्रमुख वक्ताओं देश के वर्तमान हालातों पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम का संचालन अशीष गहलोत ने किया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया अमर शहीद हि मत खां, बहादुर खां के वंशज जेड ए लोधी इन्दौर, शहीद रणमल सिंह सतना के वंशज कृष्णेन्द्र सिंह, शहीद शहादत खां के वंशज खालिद खिलजी इन्दौर, शहीद लालछत्र धारी सतना के वंशज अनिल सिंह परिहार, शहीद नबाब अली बांदा के वंशज अफाक बहादुर सीहोर, शहीद ग्राम पिंडरा के वशंज अरुण सिंह का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशीष गहलोत ने किया। वहीं आभार संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved