• img-fluid

    इंटरनेट यूजर्स को सरकार की चेतावनी, ये ब्राउजर चलाया तो सफाचट हो सकता है बैंक अकाउंट

  • March 23, 2024

    डेस्क: इंटरनेट चलाने के लिए ब्राउजर का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में कई इंटरनेट ब्राउजर हैं जिनमें गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट एज और सफारी जैसे नाम शामिल हैं. इनमें से अगर आप फायरफॉक्स का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान होने की जरूरत है. भारत सरकार ने फायरफॉक्स को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) ने इस ब्राउजर के अंदर कई गड़बड़ियों का पता लगाया है. जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं वे साइबर अटैक का शिकार बन सकते हैं.

    भारत सरकार की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-IN ने भारत में फायरफॉक्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए सख्त वार्निंग जारी की है. CERT-IN ने बताया कि फायरफॉक्स में कई खामी मिली हैं जिससे साइबर हमलवार लोगों को अपने जाल में फंसा सकते हैं. इन कमियों का फायदा उठाकर लोगों पर साइबर अटैक किया जा सकता है.

    CERT-IN ने दी वार्निंग
    CERT-IN की वेबसाइट के अनुसार, मोजिला के प्रोडक्ट्स में कई खतरों का पता चला है जो दूर बैठे साइबर अटैकर को हैकिंग करने का मौका देते हैं. सिक्योरिटी प्रतिबंधों का पार करते हुए लोगों के डिवाइस पर हमला करने का खतरा बताया गया है.

    फायरफॉक्स 124 और Firefox ESR 115.9 वर्जन से पहले के वर्जन पर साइबर खतरों का अंदेशा है. इसके अलावा मोजिला थंडरबर्ड वर्जन 115.9 से पहले के वर्जन भी रिस्क के दायरे में हैं.

    CERT-IN के मुताबिक मोजिला के ब्राउजर में ये खामियां विंडोज एरर रिपोर्टर की वजह से आई हैं. इनकी वजह से हैकर्स को मोजिला फायरफॉक्स के जरिए यूजर्स को टारगेट करने का मौका मिल गया है. फायरफॉक्स चलाने वालों को साइबर अटैक का शिकार बनाया जा सकता है.


    किसी संदिग्ध वेबसाइट या कोड के जरिए हैकर्स आपके सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो आपकी प्राइवेट इंफॉर्मेशन उनके हाथ लग सकती है. साइबर अटैक से सिस्टम क्रैश भी हो सकता है. अगर ईमेल, पासवर्ड और ऐसी निजी जानकारी लीक होती है तो बैंक अकाउंट पर भी खतरा बन सकता है.

    संभावित साइबर अटैक से बचने के लिए आपको जरूरी कदम उठाने होंगे.

    • फायरफॉक्स की गड़बड़ियों से बचने के लिए सबसे पहले फायरफॉक्स ब्राउजर को अपडेट करें.
    • ऑटोमैटिक अपडेट्स को चालू रखें ताकि समय से प्रोटेक्शन मिलती रहे.
    • इसके अलावा आप एंटी-वायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं.

    साइबर अटैक से बचने के टिप्स

    • किसी लिंक पर क्लिक करते समय, फाइल डाउनलोड करते समय, या संवेदनशील जानकारी ऑनलाइन दर्ज करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
    • संदिग्ध या अनवैरिफाइड ईमेल ना खोलें और ना ही ऐसे ही किसी लिंक पर क्लिक करें.
    • खतरनाक वेबसाइट्स से बचने के लिए उनकी असलियत को जरूर वेरिफाई करें.
    • आधिकारिक ब्राउजर वेबसाइट्स, साइबर सिक्योरिटी एजेंसियों और न्यूज आउटलेट जैसे विश्वसनीय सोर्स के जरिए साइबर सिक्योरिटी रिस्क की जानकारी रखें.

    साइबर अटैक की करें शिकायत
    साइबर अटैक का सबसे बड़ा खतरा ये रहता है कि क्रिमिनल्स निजी जानकारी लेकर बैंकिंग फ्रॉड कर सकते हैं. आइए दिन साइबर क्राइम के कई मामले सामने आते हैं जिनमें लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जाती है. इसलिए अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. इसके अलावा इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारी के बारे में भी सावधान रहना चाहिए.

    अगर आपको लगता है कि कोई संदिग्ध साइबर एक्टिविटी हो रही है या किसी ने आपके साथ साइबर फ्रॉड किया है तो तुरंत इसकी शिकायत करें. साइबर क्राइम पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर जाकर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

    Share:

    MP: भोजशाला परिसर मंदिर या मस्जिद? जानें कोर्ट के किस आदेश के खिलाफ है मुस्लिम पक्ष

    Sat Mar 23 , 2024
    धार: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में भोजशाला (Bhojshala) कमाल मौला मस्जिद परिसर का आज यानि 23 मार्च को भी एएसआई (ASI) की ओर से सर्वे (survey) किया जा रहा है. परिसर में आज सर्वे का दूसरा दिन है. परिसर में एएसआई सर्वे पर मस्जिद (mosque) के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved