• img-fluid

    Google और Apple यूजर्स को सरकार की वार्निंग, एक चूक से हैक हो जाएगा डिवाइस

  • May 13, 2024

    नई दिल्ली: अगर आप गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं या फिर एपल यूजर (Apple User) हैं तो सावधान हो जाइए. भारत सरकार (India Goverment) की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (Cyber Security) इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने दोनों कंपनी के यूजर्स के लिए चेतावनी (Alert) जारी की है. गूगल क्रोम और Apple iTunes में सरकारी एजेंसी ने गड़बड़ी का पता लगाया है. सर्ट-इन के मुताबिक, इनकी वजह से साइबर हैकर्स आपके डिवाइस पर अटैक करके कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं.

    CERT-In को गूगल क्रोम और एपल आईट्यून्स डेस्कटॉप एप्लिकेशन में खतरे मिले हैं. यह खामी हैकर्स को यूजर्स की डिवाइस में सेंध लगाने का मौका देता है. इससे हैकर्स डिवाइस के आर्बिटरेरी कोड पर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली सरकारी एजेंसी ने इससे बचने का तरीका बताया है.


    CERT-In के मुताबिक, गूगल क्रोम में कई गड़बड़ियां मिली हैं. Visuals और ANGLE कंपोनेंट जिन्हें यूज-आफ्टर-फ्री कहा जाता है, में एक बग मिला है. हैकर्स खास तौर पर तैयार किए HTML पेज से अटैक करते हैं, जो हीप करप्शन’ की वजह बन सकता है. ये खामियां विंडोज और मैक के लिए 124.0.6367.201/.202 वर्जन और लिनक्स के लिए 124.0.6367.201 वर्जन से पहले डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम यूजर्स को प्रभावित करती हैं. यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें.

    CERT-In ने साफ किया कि Apple iTunes में “CoreMedia कंपोनेंट में गलत जांच” की वजह से खतरा आया है. एक दूर बैठा हमलावर खास तौर पर तैयार रिक्वेस्ट भेजकर इसका फायदा उठा सकता है. अगर हैकर अटैक करने में सफल होता है तो डिवाइस पर मनमाने कोड डाल सकता है. यह प्रॉब्लम 12.13.2 वर्जन से पहले विंडोज पर एपल आईट्यून्स के यूजर्स को प्रभावित करती है. CERT-In यूजर्स को एहतियातन सुरक्षा के लिए अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की सलाह देती है.

    Share:

    संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन से रखी जा रही थी नजर

    Mon May 13 , 2024
    उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण में 50 से ज्यादा संवेदनशील केंद्र-सुरक्षा व्यवस्था कड़ी उज्जैन। आज सुबह मतदान शुरु हुआ तो बूथों पर लाईन लग गई थी और सड़कों पर मिलेट्री के जवान दिख रहे थे। इसके अलावा छतों पर भी सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे थे। मतदान केन्द्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा थी। उल्लेखनीय है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved