झांसी: झांसी में बीते कुछ समय में कई ऐसे रोड एक्सीडेंट हुए हैं जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. लेकिन, ऐसे लोगों की मदद के लिए कोई सामने नहीं आता है. इसका कारण है लोगों का यह डर की पुलिस उनसे पूछताछ करेगी. परंतु सरकार की एक ऐसी योजना भी है जिसके तहत अगर आप एक्सीडेंट में घायल हुए किसी व्यक्ति की मदद करते हैं तो पुलिस आपसे बहुत ज्यादा सवाल जवाब नहीं करेगी. बल्कि आपको प्रशासन की ओर से नकद इनाम भी दिया जाएगा.
इस योजना को ‘गुड समार्टियन’ यानी ‘नेक आदमी’ का नाम दिया गया है. योजना परिवहन अनुभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लागू की गई है, जिसके तहत अब दुर्घटना में घायल व्यक्तियों और पीड़ित की मदद करने वालों, घायल को अस्पताल पहुंचाने और उनके जीवन को सुरक्षित करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. पुलिस भी अगर जरूरत ना हो तो उनसे बहुत अधिक पूछताछ नहीं करेगी.
लोगों की मदद कर उनकी जान बचाएं
झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कई बार ऐसी घटनाएं घटित हुई है कि दुर्घटनाग्रस्त में गंभीर रूप से घायल लोगों को कोई भी व्यक्ति मदद करने इसलिए आगे नहींआता है कि उसे कानूनी रूप से समस्याएं होंगी. उन्होंने बताया कि अब ऐसा नहीं है. अब ऐसे लोगों को पुरस्कृत किया जाता है. इसलिए दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की लोग मदद करें और उनकी जान बचाने में उनका सहयोग करें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved