नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म (Voting for last phase of Lok Sabha election ends) हो चुका है. अब सबकी निगाहें 4 जून के परिणाम पर टिकी हैं. इसी बीच शनिवार को एग्जिट पोल के संकेत भी सामने आ गए हैं. लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि सरकार का जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 10 प्रतिशत बढ़ गया (Government’s GST collection increased by a record 10 percent) है. मई 2024 में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए रहा है. ये पिछले साल मई के महीने में हुए जीएसटी कलेक्शन (GST collection) के मुकाबले रिकॉर्ड 10 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखाता है.
पिछले साल मई में ये आंकड़ा 1.57 लाख करोड़ रुपए था. राज्यों के जीएसटी कलेक्शन में किसने बाजी मारी…? जीएसटी के कुल कलेक्शन में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और आयात-निर्यात पर लगने वाले कर का हिस्सा होता है. वहीं सेस से भी सरकार जीएसटी के तहत पैसा कलेक्ट करती है. ऐसे में मई 2024 के दौरान केंद्रीय जीएसटी के रूप में सरकार को 32,409 करोड़ रुपए का राजस्व मिला.
वहीं राज्य सरकारों का जीएसटी कलेक्शन 40,265 करोड़ रुपए रहा. इतना ही नहीं इंटीग्रेटेड जीएसटी से सरकार ने 87,781 करोड़ रुपए जुटाए, इसमें 39,879 करोड़ रुपए आयात शुल्क से आए हैं. जबकि सेस से सरकार ने 12,284 करोड़ रुपए हासिल किए हैं, इसमें 1,076 करोड़ रुपए इंपोर्टेड आइटम्स पर लगाए गए सेस से मिले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved