img-fluid

Digital India: डिजिटल बजट में डिजिटलीकरण पर सरकार का जोर, डाकघर समेत यहां दिखेगा बदलाव

February 02, 2022


नई दिल्ली। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2022 पेश किया। पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण के चौथे बजट में डिजिटलीकरण पर जोर रहा। उन्होंने डिजिटल इंडिया की पहल को आगे बढ़ाते हुए डाकघर से लेकर खेती-किसानी तक के कायाकल्प की घोषणाएं की। वित्त मंत्री के भाषण में आरबीआई की डिजिटल करेंसी से लेकर किसानों को डिजिटल सेवाएं देने, डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने, ई-पासपोर्ट मुहैया कराने, डिजिटल शिक्षा, डिजिटल बैंक और डिजिटल डाकघर के संबंध में बड़ी घोषणाएं की गईं।

75 डिजिटल बैंक बनाए जाएंगे : बजट 2022 में डिजिटल बैंकिंग को लेकर बड़ा एलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करेंगे। 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट भी स्थापित करने की घोषणा की गई है।

डाकघर में ऑनलाइन सेवा : देश के डाकघरों के संबंध में वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में देश के डाकघर भी ऑनलाइन सेवाएं मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि 1.5 लाख डाकघर कोर बैंकिंग से जुड़ेंगे। इसके साथ ही बैंक से पोस्ट ऑफिस के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जा सकेगा। यही नहीं डाकघर के लिए भी एटीएम सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

आरबीआई की डिजिटल करेंसी : वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी का बड़ा एलान करने के साथ ही साफ कर दिया कि साल 2022-23 में ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपननी डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपया जारी करेगा। उन्होंने कहा कि यह आरबीआई द्वारा लॉन्च की जाने वाली यह डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित होगी।


इस साल 5जी सुविधा की शुरुआत : वित्त मंत्री ने कहा कि 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी। इसके बाद से निजी दूरसंचार कंपनियां देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर पाएगी। 5जी सुविधा प्रारंभ होने के बाद उपयोगकर्ता अपने 5जी स्मार्टफोन का और बेहतर तरीके से उपयोग कर सकता है। इसके साथ ही 5जी के आने से देशभर में इंटरनेट यूजर्स को हाई-स्पीड नेट सर्फिंग और फास्ट वीडियो स्ट्रीमिंग का बिल्कुल नया एक्सपीरियंस मिलेगा।

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा : बजट भाषण में सीतारमण ने डिजिटल इंडिया की पहल को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पीएम ई-विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही एक डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाए जाने की भी घोषणा वित्त मंत्री द्वारा बजट में की गई।

ई-पासपोर्ट की सेवा मिलेगी : एक और बड़ा डिजिटल एलान करते हुए वित्त मंत्री 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी करने की घोषणा की है। यह आम पासपोर्ट की तरह ही दिखेगा, लेकिन इसमें एक इलेट्रॉनिक चिप होगी जिसमें नाम, जन्मतिथि, पता समेत सभी जानकारियां स्टोर होंगी। इसकी मदद से इमीग्रेशन काउंटर पर यात्रियों के सत्यापन की प्रक्रिया जल्दी पूरी हो सकेगी।

किसानों को भी डिजिटल सेवा : वित्त मंत्री ने खेती में तकनीकी के इस्तेमाल पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि खेती-किसानी में ड्रोन का इस्तेमाल होगा, जिससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव में मदद मिलेगी। इसके अलावा, सीतारमण ने कहा कि फसल मूल्यांकन के साथ ही भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया के साथ किसानों को कृषि संबंधी सेवाएं डिजिटली प्रदान की जाएंगी।

पेपरलेस ई-बिल सुविधा : सभी केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा उनकी खरीद के लिए उपयोग के लिए एक पूर्ण पेपरलेस एंड-टू-एंड ऑनलाइन ई-बिल प्रणाली शुरू की जाएगी। केंद्र सरकार एंड टू एंड बिलिंग पेमेंट सिस्टम बनाएगी। इससे पेपरलेस ई-बिल की सुविधा मिलेगी। बिल ट्रांसफर करने और कहीं से भी दावों को ट्रैक करने में सक्षम किया जाएगा।

Share:

IPL 2022 Auction: दो करोड़ के बेस प्राइस में रैना और उथप्पा, जानें एक करोड़ से ऊपर में कितने भारतीय खिलाड़ी

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसके लिए दुनिया भर के 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेस प्राइस में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 28 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और 7 एसोसिएट देश के हैं। दो करोड़ रुपये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved