img-fluid

Online Gaming पर सरकार की बड़ी स्ट्राइक, IPL शुरू होने से पहले 357 वेबसाइट्स को किया ब्लॉक

  • March 22, 2025

    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से ठीक कुछ घंटे पहले सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक कड़ा चाबुक चलाया है। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले GST खुफिया महानिदेशालय की तरफ से विदेशी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कड़ी कार्रवाई की गई है। DGGI ने करीब 357 अवैध ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही करीब 2400 खातों को भी जब्त किया गया है।

    विदेशी ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर कार्रवाई करने के साथ ही वित्त मंत्रालय ने लोगों से विदेशी ऑनलाइन गेमिंग मंचों से दूर रहने को लेकर अलर्ट किया है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि अगर क्रिकेट खिलाड़ी या फिर बॉलीवुड हस्ती भी इन प्लेटफॉर्म्स का समर्थन करें तभी इनके चंगुल में न आएं।


    वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियां इस समय सेवा कर खुफिया महानिदेशालय यानी DGGI के जांच के दायरे में है। ये वे कंपनियां हैं जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है और जीएसटी की चोरी कर रही हैं। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ये ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां लेन देने के लिए फर्जी बैंक खातों का सहारा ले रही है। DGGI की तरफ से दो अलग-अलग मामलों में करीब 2400 खातों को जब्त किया गया है।

    DGGI ने अवैध ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर अपना शिकंजा कसते हुए 126 करोड़ रुपये की निकासी पर तुरंत तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। सरकारी की तरफ से यह कार्रवाई I4C और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर की गई। वित्त मंत्रालय ने जनता को आगाह करने के साथ ही फेमस पर्सनालिटी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से ऐसे प्लेटफॉर्म से ऐसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार न करने के लिए भी कहा है। इस मामले से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

    Share:

    BJP नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो बच्चों की मौके पर मौत

    Sat Mar 22 , 2025
    सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल दहलाने वाली घटना देखने को मिली है। यहां दिनदहाड़े भाजपा नेता ने अपनी लाइसेंस पिस्तौल से अपनी पत्नी और 3 बच्चों को गोली मार दी। गोली लगने के बाद दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और 1 बच्चे की हालत गंभीर है। आरोपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved