• img-fluid

    सरकार का बड़ा फैसला, युद्धक टैंक टी-90 होंगे अपग्रेड

  • February 25, 2022

    नई दिल्‍ली । सरकार ने सेना को अत्‍याधुनिक बनाने (modernizing the army) की दिशा में एक और बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत युद्धक टैंक टी-90 का अपग्रेडेशन किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited, BEL) के साथ युद्धक टैंक टी-90 के कमांडर साइट के रेट्रो माडिफिकेशन के लिए 1,075 करोड़ रुपये के अनुबंध पर दस्‍तखत किए। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह रेट्रो माडिफिकेशन भारतीय सेना के 957 टी-90 टैंकों में किया जाएगा।


    टी-90 टैंकों में इस माडि‍फ‍िकेशन के बाद इसे आपरेट करने वाले कमांडर लंबी दूरी पर भी अपने टारगेट का पता लगाने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रक्षा के क्षेत्र में लगातार आत्मनिर्भरता पर जोर दे रहे हैं। इसी मिशन को सार्थक करते हुए देश में ही टी-90 टैंक की कमांडर साइट को विकसित किया गया है। स्‍वादेशी तकनीक से विकसित साइट रूस की मदद से तैयार साइट से काफी अलग है। साथ ही यह अचूक क्षमता से भी लैस है।

    मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टैंक टी-90 की कमांडर साइट रात में आपरेशनों के लिए इमेज कन्वर्टर ट्यूब आधारित ट्रष्टि यानी विजन से लैस है। इसे डीआरडीओ और बीईएल ने मिलकर विकसित किया है। टी-90 टैंक की नई रेट्रो-माडिफाइड कमांडर साइट से दिन में आठ किलोमीटर तक की दूरी पर मौजूद टारगेट को ट्रैस किया जा सकता है जबकि रात में इससे पांच किलोमीटर तक की दूरी पर मौजूद दुश्‍मन का पता लगाया जा सकता है।

     

    रक्षा मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक टारगेट की सटीक दूरी का पता करने के लिए टैंक में एक लेजर रेंजर फाइंडर का इस्‍तेमाल किया जाता है। बैलिस्टिक साफ्टवेयर और एलआरएफ से अपग्रेडेशन के बाद टैंक के कमांडर सटीकता के साथ लक्ष्यों का पता लगा सकते हैं। आपरेशनों के दौरान यह अपने टारगेट को लाक कर ध्‍वस्‍त कर देते हैं। टी-90 टैंक में लगाई गई विजन तकनीक पूरी तरह स्वदेशी है। थर्मल इमेजर आधारित कमांडर साइट को देश में ही विकसित किए जाने से स्वदेशी रक्षा निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा।

    Share:

    राजगढ़ में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

    Fri Feb 25 , 2022
    राजगढ़। जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र (zirapur police station area) के ग्राम गुर्जरखेड़ी में एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी (suicide by hanging) कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर बिवेचना शुरु की। थाना प्रभारी प्रभात गौड़ के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved