विदिशा। कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठी आशा आशा कार्यकर्ता गुरुवार की दोपहर उत्तरी सड़कों पर ज्ञापन सौंपकर कहा की मांगे नहीं मानी गई तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंग आशा उषा कार्यकर्ता मांगों को लेकर कई दिनों से विदिशा में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही आशा उषा कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान ने सौंपा ज्ञापन देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग, की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाली आशा उषा कार्यकर्ता नियमितीकरण एवं वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन मध्य प्रदेश के मुखिया जो एक तरफ लाडली बहना योजना चला रहे हैं और दूसरी तरफ हम बहनों को अनदेखा कर रहे हैं आशा उषा कार्यकर्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र भी भेजे गए थे लेकिन उन्हें भी अनदेखा कर दिया गया।
डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
इसी को लेकर आशा उषा कार्यकर्ता ने आज शहर में जोरदार नारेबाजी कर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले कुछ दिनों में हम सभी आशा उषा कार्यकर्ता मिलकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved