• img-fluid

    सरकार की अग्निपथ योजनाः 90 दिनों के अंदर होगी पहली भर्ती रैली

  • June 15, 2022

    नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) द्वारा हाल ही में अग्निपरीक्षा योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों को लेकर बड़ा एलान किया गया है। सरकार ने सेना में भर्ती का नया सिस्टम (new system of recruitment in army) लागू किया है। इसके तहत पहले चार साल के लिए सेना में लिया जाएगा उसके बाद उनमें से 25 फीसदी सैनिकों का फिर से रिव्यू करके आगे सेना में बनाए रखने पर विचार होगा। इस योजना को अग्निपथ नाम दिया गया है।



    बता दें कि बुधवार को थलसेना के नवनियुक्त वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत धीरे-धीरे भर्तियां की जाएंगी। पहले साल में 40 हजार सैनिकों की भर्तियां होंगी। अगले 90 दिनों में पहली भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। अब से करीब 180 दिनों के अंदर नए सैनिक 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए तैयार हो सकेंगे। करीब एक साल में अग्निवीरों का पहला बैच बटालियन में शामिल हो सकेगा।
    इस संबंध में थलसेना के उप प्रमुख राजू का कहना है कि इस योजना की खासियत ये है कि इससे सेना को ज्यादा नौजवान सैनिक मिल सकेंगे, जो ज्यादा सेहतमंद होंगे और तकनीक के मामले में भी आगे रहेंगे। अभी सेना में सैनिकों की औसत आयु 32-33 साल है। अग्निपथ योजना के तहत 8 से 10 साल के अंदर इसे घटाकर 26 साल के करीब किया जा सकेगा। इससे सेना पहले से ज्यादा फिट रहेगी। इससे सेना कठिन इलाकों में ज्यादा चुनौतीपूर्ण हालात में काम करने में सक्षम हो सकेगी। इसके अलावा, सेना पहले से कहीं अधिक टेक सेवी यानी तकनीकी तौर पर सक्षम हो सकेगी।

    उन्होंने बताया कि तकनीकी क्षेत्रों में भर्तियों के लिए हम ऐसे लोगों की तलाश में हैं, जो ऐसे तकनीकी कौशल में ट्रेंड हैं, जिसकी भारतीय सेना को जरूरत है। इसके लिए हम आईटीआई, पॉलिटेक्निक से प्रतिभावान युवाओं को देखेंगे ताकि उन्हें सेना में मौका दिया जा सके। इसका एक फायदा ये भी होगा कि उन्हें सेना में शामिल करने के बाद ट्रेनिंग देने की जरूरत नहीं रहेगी।

    Share:

    कैंसर के बाद अब HIV का मिला इलाज! वैक्सीन की महज एक डोज से खत्म हो सकेगी बीमारी!

    Wed Jun 15 , 2022
    नई दिल्ली: कैंसर के बाद अब एचआईवी-एड्स जैसी लाइलाज बीमारी का तोड़ संभवतः वैज्ञानिकों ने निकाल लिया है. एक ऐसी वैक्सीन बनाने में कामयाबी मिली है, जिसकी महज एक खुराक से ही HIV वायरस को खत्म किया जा सकता है. इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार इस वैक्सीन के लैब रिजल्ट बहुत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved