img-fluid

तेल की कीमतें बढ़ने को लेकर चिंतित सरकार, विदेश मंत्री बोले- ‘हमारी कमर तोड़ रहा है’

September 28, 2022

वाशिंगटन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने मंगलवार को कहा कि 2,000 अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) प्रति व्यक्ति आय वाला भारत(India), रूस-यूक्रेन संघर्ष(Russia-Ukraine conflict) के कारण तेल की कीमतें बढ़ने को लेकर चिंतित है और यह ”हमारी कमर तोड़ रहा है।” अमेरिका (America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Foreign Minister Antony Blinken) के साथ बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि विकासशील देशों के बीच इसे लेकर बहुत गहरी चिंता है कि उनकी ऊर्जा जरूरतें कैसे पूरी होगी।



यूक्रेन युद्ध के बारे में उन्होंने कहा, ”हमने निजी, सार्वजनिक, गोपनीय और निरंतर रूप से यह रुख अपनाया है कि यह संघर्ष किसी के भी हित में नहीं है।”

उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका संवाद और कूटनीति की ओर लौटने का है। उन्होंने कहा, ”हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं, लेकिन हमारी 2,000 डॉलर प्रति व्यक्ति की अर्थव्यवस्था (Economy) है। तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है और यह हमारी बहुत बड़ी चिंता है।”

भारत (India) के रूस से सैन्य उपकरण खरीदने के एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ”हम अपने सैन्य उपकरण कहां से लेते हैं, यह कोई मुद्दा नहीं है, जो भी मुद्दा है वह भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण बदल गया है।”

Share:

भारत में गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध से सिंगापुर के भोजनालयों पर पड़ा असर, आटा हुआ महंगा

Wed Sep 28 , 2022
सिंगापुर । भारत (India) में गेहूं निर्यात (wheat export) पर मई से प्रतिबंध लागू होने का असर सिंगापुर (Singapore) के भोजनालयों (restaurant) में दिखाई दे रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोटी (bread) पसंद करने वाले पंजाबी समुदाय को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। सुपरमार्केट शृंखला फेयरप्राइस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved