नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ वाले निवेशकों को हर दिन हो रहे नुकसान के बीच सरकार (government) की ओर से एक अहम बयान आया है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि एलआईसी के शेयर में गिरावट (stock fall) को लेकर सरकार चिंतित है।
शेयर इश्यू प्राइस से नीचे:
सूचीबद्ध होने के बाद से ही एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस से निचले स्तर पर बना हुआ है। यह इस दौरान 708.70 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर और 920 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे स्तर तक जा चुका है। एलआईसी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 709.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
सूचीबद्ध होने के बाद से एलआईसी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से घटकर 4.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यानी पिछले एक महीने से भी कम के समय में एलआईसी के निवेशकों ने 1.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved