• img-fluid

    नक्सलियों की फंडिंग रोकेगी सरकार, केंद्रीय एजेंसियों को मिली जिम्‍मेदारी

  • November 01, 2021

    नई दिल्ली। कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर नकेल कसने (Tackling terrorist funding in Kashmir) के बाद कई केंद्रीय एजेंसियां (central agencies) मिलकर नक्सलियों (Naxalites)को होने वाली फंडिंग की जांच और रोकथाम(Investigation and prevention of funding ) में जुटेंगी। सूत्रों ने कहा कि एनआईए(NIA), ईडी(ED), सीबीआई(CBI), सीबीडीटी(CBDT), सीबीआईसी (CBIC)व अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर नक्सल फंडिंग (naxal funding) पर रोक के साथ नक्सलियों के खात्मे पर समन्वित रणनीति में शामिल होंगी।
    एक अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान में स्थानीय पुलिस और स्थानीय एजेंसियों की भी प्रमुख भूमिका है। केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर ही नक्सल के खिलाफ आरपार की लड़ाई की रणनीति पर काम कर रही है। एजेंसियों की सूचना के मुताबिक फिलहाल नक्सलियों के वित्तीय पोषण का बड़ा स्रोत उगाही है, लेकिन उनको अन्य स्रोतों से मिलने वाली फंडिंग और हवाला नेटवर्क को भी खंगाला जाएगा।



    सूत्रों ने कहा कि कश्मीर में टीएमजी (टेरर मॉनिटरिंग) काफी बेहतरीन समन्वय से काम कर रही है। इसका मुख्य काम आतंकी व कट्टरपंथ से जुड़ी गतिविधियों के वित्तीय स्रोत को खंगालकर उसपर प्रहार करना है। इसकी सक्रियता से ही कश्मीर में जिहादी पाठशालाओं का रहस्य सामने आ रहा है। टीएमजी में सीबीआई, एनआईए, ईडी, सीबीडीटी और सीबीआइसी शामिल हैं।
    सूत्रों का कहना है कि इन एजेंसियो के समन्वित दृष्टिकोण से जिसमे जम्मू कश्मीर पुलिस भी शामिल है आतंकी फंडिंग पर काफी लगाम कसी गई है। यही तरीका स्थानीय जरूरतों के आधार पर नक्सल इलाको में भी अपनाया जाएगा।

    Share:

    एचपी का संदेश ला देता है आंखों में आंसू, दीये से दीये जलाओ-छाया विज्ञापन

    Mon Nov 1 , 2021
    मुंबई । दीवाली के समय अलग-अलग कंपनियां अपने ब्रांड के लिए अलग-अलग तरीके से प्रचार करती हैं । ऐसे में एचपी का विज्ञापन बहुत ही वायरल हो रहा है । सोशल मीडिया पर सभी लोग इस विज्ञापन की चर्चा कर रहे हैं । इस विज्ञापन की ख़ास बात है कि ये लीक से हटकर बनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved