img-fluid

केदारनाथ धाम की तर्ज पर MP में हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ करेगी सरकार

February 07, 2024

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने अभिभाषण की शुरुआत में कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह ने भारत ही नहीं, पूरे विश्व को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया। इससे पहले राज्यपाल पटेल के विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav), संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल ने अभिभाषण में कहा कि सरकार श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर इंदौर से उज्जैन एवं ओंकारेश्वर स्थित ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा जबलपुर से चित्रकूट तथा ग्वालियर से ओरछा एवं पीतांबरा पीठ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं प्रारंभ करेगी। ‘मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवा’ योजना के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए पर्यटकों को हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अभिभाषण में राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस’ सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार लोगों को एयरलिफ्ट कर बड़े अस्पतालों में भर्ती करने के लिए सर्वसुविधायुक्त एयर एंबुलेंस सेवा प्रदान करने वाला एमपी देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

मंगू भाई ने कहा कि चित्रकूट एवं ओरक्षा समेत प्रदेश की सीमाओं में संपूर्ण राम वन गमन पथ के सर्वांगीण विकास के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर कार्य प्रारंभ कर दिया। प्रदेश भर में जहां-जहां भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा। भारत की भूमि पर शूरवीरों की एक महान परंपरा रही है। मेरी सरकार ने शूरवीरों के जीवन एवं बलिदान के प्रति आदरांजलि एवं भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्वरूप वीर भारत संग्रहालय की स्थापना का निर्णय लिया है।


राज्यपाल ने कहा कि सरकार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन के रोकथाम के लिए नवीन तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित मानव रहित चेकगेट पूरे प्रदेश में स्थापित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में विकसित भारत संकल्प-यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के अंतर्गत 50 लाख से अधिक लोगों को लाभांवित किया गया है। सरकार ने संकल्प पत्र 2023 पर तेज गति से कार्य प्रारंभ कर दिया है।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार दस्तावेजों के ई-पंजीयन एवं ई स्टांपिंग के लिए संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर लाएगी। इससे चिन्हित दस्तावेजों का घर बैठे पंजीयन किया जा सकेगा और नागरिक स्वयं ई-स्टांप जनरेट कर सकेंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व और निर्णय कौशल की बदौलत केन-बेतवा परियोजना की तरह पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की स्वीकृति प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने पेंशन प्रकरणों और अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तर पर विशेष जन सुनवाई सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं की अंकसूची एवं उपाधियों को डिजी लॉकर में अपलोड करने की व्यवस्था लागू की जा रही है। प्रदेश में मलखंभ एवं जिम्नास्टिक अकादमी की स्थापना का लक्ष्य है। आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से फ्यूचर जॉब स्किल कोर्सेज में 7000 युवाओं को प्रशिक्षण दिलाए जाने की योजना है।

राज्यपाल ने 48 पेज के अभिभाषण में 58 बिन्दुओं में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को गिनाया गया है। राज्यपाल के अभिषाषण पढ़ने के बीच कांग्रेस विधायकों ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतियां सदन में लहराई और नारेबाजी शुरू कर दी। राज्यपाल अभिभाषण पढ़ने के बाद सदन से चले गए। तभी कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर जनता से धोखे का आरोप लगाया और सदन से बहिर्गमन कर दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन रामेश्वर शर्मा ने प्रस्तुत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि राज्यपाल के अभिभाषण के अधिकांश पैराग्राफ पढ़े गए हैं। शेष भी पढ़े गए और सदन पटल पर रखे माने जाएंगे।

Share:

आम चुनाव से 1 दिन पहले पाकिस्तान में बम धमाका, 26 लोगों की मौत

Wed Feb 7 , 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में आम चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में बम धमाका हुआ है. इसमें अब तक 26 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. यह धमाका एक निर्दलीय उम्मीदवार (independent candidate) के दफ्तर के बाहर हुआ. पुलिस ने बताया कि धमाके में काफी लोग घायल हुए हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved