img-fluid

हिंदुस्तान जिंक प्रा. लि. द्वारा सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण हटाएगी सरकार – राजस्व मंत्री हेमंत मीणा

July 29, 2024


जयपुर । राजस्व मंत्री हेमंत मीणा (Revenue Minister Hemant Meena) ने कहा कि सरकार (Government) हिंदुस्तान जिंक प्रा. लि. द्वारा (By Hindustan Zinc Pvt. Ltd.) सरकारी जमीन पर किया गया अतिक्रमण (Encroachment done on Government Land) हटाएगी (Will Remove) ।


हिंदुस्तान जिंक प्रा. लि. ने चारागाह समेत काफी सरकारी जमीन पर अवैध रुप से अतिक्रमण किया हुआ है। स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर एक उच्च स्तरीय कमेटी से इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद कार्रवाई करके सरकारी जमीन से इस कंपनी का अतिक्रमण हटाया जाएगा। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सोमवार को राज्य विधानसभा में सदन को इस बात का भरोसा दिलाया।

इससे पहले भाजपा विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए पूछा कि क्या यह सही है कि हिंदुस्तान जिंक प्रा. लि. दरिबा, तहसील रेलमगरा उद्योग का आधा भाग ग्राम पंचायत अनोपपुरा तहसील भोपाल सागर की राजस्व सीमा में स्थापित है। यदि हां तो अनोपपुरा ग्राम पंचायत की कितने हैक्टेयर भूमि उक्त उद्योग को किन-किन शर्तों पर आवंटित की गई। इसका विवरण दिया जाए।

इसके साथ ही विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने यह भी जानना चाहा कि क्या यह सही है कि उक्त उद्योग द्वारा निजी जमीनों को खरीदकर अपने उद्योग की सीमा में शामिल कर लिया गया है। क्या यह भी सही है कि इस उद्योग द्वारा आवंटित भूमि के अलावा भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है।

इन सवालों के जवाब में मंत्री हेमंत मीणा ने सदन को बताया कि उद्योग विभाग की ओऱ से 12 अप्रैल, 2010 के एक आदेश से राजकीय बिलानाम रकबा 11.04 हैक्‍टेयर भूमि राजस्‍थान भू-राजस्‍व (औधोगिक क्षेत्र आवंटन) नियम 1959 में उल्‍लेखित प्रावधान एवं अन्‍य शर्तों के तहत 99 वर्ष की लीज पर आवंटित की गई थी। जिला कलेक्‍टर राजसमंद से प्राप्‍त सूचना अनुसार इस उद्योग द्वारा निजी खातेदारों की भूमि खरीद की गयी जिसके कुल किता 45 कुल रकबा 18.7333 हैक्टेयर भूमि है।

राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने सदन को बताया कि जिला कलेक्‍टर राजसमंद की रिपोर्ट के अनुसार उक्त उद्योग ने आंवटित भूमियों के अलावा भी ग्राम राजपुरा में आवंटित माइनिंग लीज क्षेत्र के बाहर आराजी नम्बर 586 में से रकबा 0.2915 हैक्टेयर किस्म बिलानाम पर टेलिंग डेम बनाकर और आराजी संख्या 509 में से रकबा 0.1619 हैक्टेयर भूमि पर टेलिंग पाइप लाइन निकाल कर अवैध कब्जा कर रखा है। इसी तरह ग्राम कोटडी में आवंटित माइनिंग लीज क्षेत्र के बाहर आराजी संख्‍या 1 में से रकबा 0.2428 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि में टेलिंग डेम की पाल बना कर अतिक्रमण कर रखा है।

Share:

जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र

Mon Jul 29 , 2024
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon Session of Uttar Pradesh Assembly) जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ (Started amid Loud Uproar) । विपक्षी दलों ने सोमवार को विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए सदन में भारी हंगामा किया और वेल में आकर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved