नई दिल्ली । संयुक्त किसान मोर्चा के नेता (United Kisan Morcha Leader) डॉ. दर्शन पाल (Dr. Darshan Pal) ने कहा बिना आंदोलन के (Without Agitation) सरकार (Government) एमएसपी नहीं देगी (Will Not Give MSP) । किसानों ने ऐलान किया है कि 20 दिन बाद दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत की। किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर किसान भी सड़कों पर आने की तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में 2,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। रामलीला मैदान में जारी महापंचायत से पहले किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के लिए कृषि भवन पहुंचा। इसमें दर्शन पाल, जोगिंदर सिंह उगराहां, युद्धवीर सिंह सहित दूसरे नेता शामिल थे । केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ किसानों की बैठक में 5 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।
1. एमएसपी गारंटी कानून
2. शहीद किसानों के परिवारों को लंबित मुआवजा
3. किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए
4. अजय मिश्रा टेनी को हटाया जाए
5. विद्युत संशोधन विधेयक
इस बैठक के बाद बाद किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा, ये सरकार आंदोलन के बिना हमें एमएसपी नहीं देगी। अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो आने वाले 20-21 दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने एमएसपी कमेटी की मांग नहीं की, “हमने एमएसपी गारंटी कानून की मांग की है। आपसी सहमति से मसले को सुलझाना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा देश भर में पंचायतों का आयोजन करता है। हमने कभी एमएसपी पर कमेटी की मांग नहीं की। हमने एमएसपी गारंटी कानून की मांग की है। उन्हें संसद में बिल पेश करना चाहिए और इसे पास करना चाहिए। “
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved