• img-fluid

    स्ट्रीट वेंडरों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था करेगी सरकार

  • August 30, 2022

    • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा… कल्याण के लिए लगाएंगे शिविर

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए बहुउद्देशीय शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य नगरों में भी पथ विक्रताओं को सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान निवास पर मुख्यमंत्री की बात पथ विक्रेताओं के साथ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज यहाँ जो स्ट्रीट वेंडर्स आए हैं उनमें से अधिकांश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें चाट का ठेला लगाने, सब्जी बेचने, गोबर के दीपक और मूर्तियाँ बनाने वाले, फल विक्रेता, चाय-नाश्ते का ठेला लगाने वाले, सिलाई कार्य करने वाले, बैग और रजाई बनाने का कार्य करने वाले, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचने वाले, ठेले पर कपड़े बेचने वाले और मोची का कार्य करने वाले शामिल हैं। अनेक हितग्राहियों ने लिया गया ऋण चुका कर दोबारा दोगुना ऋण प्राप्त कर लिया है। यह इनके आत्म-निर्भर बनने की आकांक्षा का परिचायक है। राज्य सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


    मुख्यमंत्री चौहान ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन
    मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम प्रारंभ होने पर गणेश वंदना प्रस्तुत करने वाले बाल कलाकारों जया तिवारी, नंदिनी और अभिका जैन की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने ढोलक की जुगलबंदी करने वाले बच्चों को भी प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए। उनसे शिक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की और अन्य रूचियों के बारे में भी पूछा। बच्चों की प्रस्तुति की मुख्यमंत्री ने खुले दिल से सराहना की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि निर्धन होते हुए प्रतिभा संपन्न होना अति महत्वपूर्ण है। अभावों के साथ रहते हुए अपनी प्रतिभा को विकसित करने के प्रयास प्रशंसनीय हैं। कार्यक्रम में समूह नृत्य, ढोलक जुगलबंदी और कठपुतली शो हुए। समूह लोक नृत्य में राधा कैसे न जले गीत पर बालिकाओं ने लयबद्ध कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

    Share:

    सीएम राइज स्कूलों के शिक्षक और पालकों को खत लिखेंगे शिवराज

    Tue Aug 30 , 2022
    शिक्षा सत्र में 2 लाख 40 हजार 818 विद्यार्थियों ने कराया नामांकन भोपाल। प्रदेश में अभी 274 सीएम राइज स्कूलों का संचालन मौजूदा भवनों से ही किया जा रहा है। इन स्कूलों में 2 लाख 40 हजार छात्रों ने प्रवेश किया है। सीएम राइज स्कूल का वातावरण पालक और विद्यार्थियों को आकर्षित कर रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved