• img-fluid

    10 जून के बाद सरकार जारी करेगी Transfer Policy

  • June 03, 2021

    • लॉकडाउन खत्म होने के बाद हट सकती है तबादलों पर रोक

    भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) महामारी के संक्रमण (Infection) और उसके बाद लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इस बार अभी तक प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक नहीं हट पाई है। जून में धीरे-धीरे लॉकडाउन (Lockdown) समाप्त होने के बाद सरकार (Government) 10 जून से तबादलों पर लगी रोक हटा सकती है। कोरोना (Corona) के चलते राज्य सरकार (Government)  इस साल भी अपनी तबादला पॉलिसी (Transfer Policy) जारी नहीं कर पाई है और ना ही तबादलों पर लगी रोक हटाई गई है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) के समन्वय में जरूरी तबादले किए जा रहे हैं लेकिन विभागों में थोक बंद तबादले अभी नहीं हो रहे है। जून में जैसे-जैसे लाक डाउन (Lockdown) सभी जिलों में धीरे-धीरे खत्म होगा वैसे ही सरकार (Government) तबादलों पर लगी रोक हटायेगी और इसके लिए इस साल की तबादला पॉलिसी (Transfer Policy) भी जारी करेगी।
    राज्य सरकार तबादलों पर लगी रोक हटाने के लिए 1 माह का समय तय कर सकती है। इस अवधि मेंप्रत्येक विभाग अपनी प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तबादले कर सकेंगे और जिन लोगों को अपनी पारिवारिक समस्याओं के चलते स्थानांतरण करवाना है वह भी आवेदन देकर अपने तबादले करवा सकेंगे। वैसे इस बार कम संख्या में केवल जरूरत के मुताबिक ही तबादले किए जाएंगे। जिला स्तर एवं राज्य स्तर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सभी कर्मचारियों का जिले के अंदर तबादला जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद विभागीय जिला अधिकारी के हस्ताक्षर से हो पाएगा। राज्य स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण सामान्य विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत किए जाएंगे।

    20 प्रतिशत तक हो सकेंगे तबादले
    प्रत्येक विभाग में पद और सवर्गों की संख्या 200 तक जहां होगी वहां 20 फीसदी तक तबादले किए जा सकेंगे। 201 से 2000 तक पद संख्या होने पर 10 फीसदी तबादले होंगे और 2000 से अधिक पदों की संख्या होने पर 5 प्रतिशत तक तबादले किए जा सकेंगे। जिलों में पदस्थ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के एक ही स्थान पर 3 साल की पदस्थापना पूरी होने पर जिले से अन्य स्थानों पर प्राथमिकता पर स्थानांतरण किया जा सकेगा।

    Share:

    टाइट फिटिंग कपड़े पहनना महिला सांसद पर पड़ा भारी, ​स्पीकर ने संसद से बाहर निकाला

    Thu Jun 3 , 2021
    तंजानिया। कपड़ों की वजह से एक महिला सांसद को नेशनल एसेंबली से बाहर कर दिया गया। ये घटना तंजानिया की संसद की है। जहां 31 साल की महिला सांसद कॉन्डेस्टर मिशेल (Condester Michael Sichlwe) को इसलिए निकाल दिया क्योंकि, उन्होंने टाइट फिटिंग ट्राउजर्स पहने थे। उनसे ये तक कहा गया कि उनका पहनावा नॉन पार्लियामेंट्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved