• img-fluid

    आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी का दिवाली तोहफा देगी सरकार, 50 लाख तक के कर्ज पर छूट संभव

  • October 08, 2023

    नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government) दिवाली (Diwali) से पहले शहरी गरीबों और मध्य वर्ग को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए आवास ऋण (housing loan) पर ब्याज सब्सिडी योजना (interest subsidy scheme) का तोहफा देगी। यह सब्सिडी योजना 60,000 करोड़ रुपये की होगी। इसके तहत 50 लाख रुपये तक के आवास ऋण पर प्रतिवर्ष 3 से 6 फीसदी तक ब्याज में छूट मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर की गई घोषणाएं लागू करने की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में योजना का अंतिम खाका तैयार किया गया।


    बैठक में पीएम मोदी ने खासतौर पर गरीबों, निम्न मध्य वर्ग व मध्य वर्ग से जुड़ी घोषणाओं को पूरा करने के संदर्भ में हुई तैयारियों का जायजा लिया। पीएम को बताया गया, ब्याज सब्सिडी योजना को व्यय वित्त समिति ने इसी हफ्ते आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। पीएम ने इस दौरान घरों में सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने संबंधी घोषणा से जुड़ी योजना की भी समीक्षा की। उन्हें बताया कि योजना के लिए भी नीति बना ली गई है।

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक के संदर्भ में कहा, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं को लागू करने की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की है। इसमें गरीब व मध्य वर्ग को घर मुहैया कराने संबंधी घोषणा पूरी करने की तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में घरों में सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने संबंधी घोषणा को अमल में लाने की तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

    यह है योजना
    योजना 2028 तक लागू रहेगी। इसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से अलग लागू किया जाएगा। इसके तहत 50 लाख तक के लोन पर तीन से छह फीसदी तक ब्याज पर छूट मिलेगी। सब्सिडी की रकम सीधे बैंक खाते में डाली जाएगी।

    Share:

    MP में अब पांच रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, CM शिवराज ने चलित रसोई केन्द्रों की शुरुआत

    Sun Oct 8 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने शनिवार को मजदूरों और जरूरतमंदों (laborers and needy) को उनके कार्यस्थल के नजदीक पांच रुपये में भरपेट भोजन (full meal for five rupees) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल रसोई योजना (Deendayal Rasoi Yojana) के तहत भोजन वाहनों की शुरुआत की. भोजन वाहनों को मुख्यमंत्री शिवराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved