उज्जैन। स्पान्सरशिप योजना के तहत अब तक कोविड में अनाथ हुए बच्चों को जहां 2000 रुपए की आर्थिक सहायता सामाजिक संस्थाओं द्वारा दी जा रही थी। अब इसकी राशि 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार करते हुए योजना को केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है। हर जिले के अनाथ व गंभीर बीमारी से जूझ रहे या माता-पिता के भरण-पोषण नहीं करने की सूरत में बच्चों को निराश नहीं होना पड़ेगा। चार हजार रुपए की सुविधा हर महीने मिलेगी। वात्सल्य मिशन योजना के तहत अब केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद से अनाथों सहित निसहाय बच्चों को आसरा देगी। दूसरे लॉकडाउन लगने के बाद अनाथ हुए 641 बच्चों को दो हजार रुपए महीना आर्थिक सहायता दी जा रही थी। भोजन और आवास की सुविधा के लिए दिए जा रहे इस दो हजार की राशि को अब सरकार ने बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दिया है। स्पान्सरशिप योजना, पोस्टर केयर और अप्रूवल कमेटी द्वारा चुने गए बच्चों को लाभ दिलाने के लिए अब इन तीनों योजनाओं को मिलाकर मिशन वात्सल्य शुरू किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved