भोपाल: राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में संविदा पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों को 15 दिन का अर्जित अवकाश देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 19 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा.
स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माने जाने वाले नेशनल हेल्थ मिशन में प्रदेश भर में करीब 19 हजार कर्मचारी संविदा पर काम कर रहे हैं. जिन्हें अब सरकार ने 15 दिन का अर्जित अवकाश देने का फैसला किया है. पहले इन कर्मचारियों को सिर्फ 15 दिन का चिकित्सकीय अवकाश मिलता था. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबे समय से अर्जित अवकाश देने की मांग कर रहे थे.
उल्लेखनीय है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अर्जित अवकाश की मांग को लेकर काम बंद करके आंदोलन भी किया था. जिसके बाद अब सरकार ने संविदा कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनकी अर्जित अवकाश की मांग को अब मान लिया है. जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को सरकार के इस फैसले का लाभ मिलेगा, उनमे कंसल्टेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, अकाउंटेंट, चिकित्सक आदि शामिल हैं.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबे समय से अर्जित अवकाश देने की मांग कर रहे थे. जिस पर बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने संविदा कर्मचारियों को अर्जित अवकाश देने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली थी. एनएचएम के निदेशक का कहना है कि हर साल मिलने वाला अर्जित अवकाश उसी साल लेना होगा, अगर कोई कर्मचारी किसी साल अपने अर्जित अवकाश नहीं लेता है तो वह साल की समाप्ति पर अपने आप निरस्त हो जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved