• img-fluid

    महिलाओं को 1000 रुपये महीना देगी सरकार, CM शिवराज ने लॉन्च की ‘लाडली बहना’ योजना

  • March 05, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने रविवार से महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू की है. यह योजना मुख्य रूप से विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना में सरकार इन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी. इसके आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे. इस योजना से प्रदेश की हजारों महिलाओं को जीवन चलाने में मदद मिलेगी. इस योजना की ग्राम स्तर तक तारीफ हो रही है.

    ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना के बारे में सरकार का कहना है कि इससे मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है. लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें प्रदेश सरकार महिलाओं के खातों में हर महीने की 10 तारीख को एक हजार रुपये डालेगी. जानकारी के मुताबिक, इस योजना को खासतौर पर विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता बहनों को ध्यान में रखकर लागू किया गया है.


    इस योजना का लाभ वे महिलाएं ले सकेगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी. आर्थिक बल, समृद्धता और सशक्तिकरण के साथ-साथ इस योजना की मदद से महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार कर सकेंगी. सरकार के मुताबिक, इस योजना के आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे.

    • कब क्या होगा
    • 5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत.
    • 30 अप्रैल तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन.
    • 31 मई को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी.
    • 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा.
    • हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में पहुंचेगी राशि.

    कौन कर सकता है आवेदन?
    लाडली बहना योजना के तहत 23 साल से 60 साल तक की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के खाते में मध्य प्रदेश सरकार हर महीने एक हजार रुपये की धनराशि भेजेगी. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ऐसे समय में ये योजना शुरू करने जा रही है, जब सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं.

    Share:

    6 मार्च को होगा होलिका दहन और 7 मार्च को मनाया जाएगा धुलंडी पर्व

    Sun Mar 5 , 2023
    नई दिल्ली । 6 मार्च को (On March 6) होलिका दहन (Holika Dahan) होगा (Will be Held) और 7 मार्च को (On March 7) धुलंडी (Dhulandi) अर्थात् रंग खेलने का पर्व (i.e. to Play Colors Festival) मनाया जाएगा (Will be Celebrated) । होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल की प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा को भद्रा रहित समय में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved